Advertisement

क्या होती है Symbiosexuality? पहले से date कर रहे couples की तरफ होता है आकर्षण?

हाल ही में हुए एक शोध में पता चला है की ये एक नई तरह की sexuality है जिसमें किसी व्यक्ति को पहले से प्यार में पड़े couple को देख कर आकर्षण महसूस होता है। Symbiosexuals को किसी व्यक्ति से कोई लगाव नहीं होता, उन्हें सिर्फ सेक्स से मतलब होता है।

04 Sep, 2024
( Updated: 05 Dec, 2025
02:37 PM )
क्या होती है Symbiosexuality? पहले से date कर रहे couples की तरफ होता है आकर्षण?
Pexels
आपने कई तरह के sexualities के बारे में सुना या पढ़ा होगा, जैसे homosexuality, heterosexuality, bisexuality इत्यादि। अलग अलग कई प्रकार की sexualities की लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ा है जो है Symbiosexuality। Symbiosexuals वो लोग हैं जो न gay हैं और न ही lesbian। Symbiosexuals वो लोग हैं जो किसी एक व्यक्ति के प्यार में नहीं पड़ते। ऐसे लोग पहले से प्यार में पड़े couple को देखकर आकर्षित होते हैं।

हाल ही में हुए एक शोध में पता चला है की ये एक नई तरह की sexuality है जिसमें किसी व्यक्ति को पहले से प्यार में पड़े couple को देख कर आकर्षण महसूस होता है। Symbiosexuals को किसी व्यक्ति से कोई लगाव नहीं होता, उन्हें सिर्फ सेक्स से मतलब होता है।
 
अमेरिका में सिएटल विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं को इस नई sexuality के बारे में पता चला है। इस शोध को करने वाली प्रोफेसर डॉ. सैली जॉनस्टन कहती हैं, 'जितना हम कामुकता के बारे में जानते हैं वो पूरा नहीं है, इसमें जानने के लिए और भी बहुत कुछ है। शोध में सामने आया कि जिस व्यक्ति को पता होता है कि वो symbiosexual है तो उसको दो लोगों के बीच में तालमेल बैठाना अच्छा लगता है। मतलब वो इस जोड़े के साथ रिश्ते में आना पसंद करता है। इस तरह के केस हर तरह के लोगों में देखने को मिले हैं।' 

Symbiosexuality में क्या होता है?

जोड़े के प्रति आकर्षण: जब कोई व्यक्ति symbiosexual होता है, तो वो किसी जोड़े को देखकर उनके प्रति भावनात्मक और यौन आकर्षण महसूस करता है।
पूरे रिश्ते में दिलचस्पी: सिर्फ जोड़े के एक सदस्य की बजाय, वो पूरे रिश्ते में दिलचस्पी लेता है। उन्हें जोड़े के बीच का प्यार, तालमेल और एक-दूसरे के प्रति आकर्षण बहुत पसंद आता है।

जोड़ने की इच्छा: वो खुद को इस रिश्ते का हिस्सा बनना चाहते हैं। उन्हें लगता है कि वो इस जोड़े के प्यार में शामिल हो सकते हैं और उनके रिश्ते को और मजबूत बना सकते हैं।

यह एक ऐसा sexual orientation है जिसमें हर व्यक्ति का अलग experience होता है। कुछ symbiosexuals सिर्फ couples को देख कर ही आकर्षित होते हैं। वहीं कुछ लोग couples के साथ मेलजोल बढ़ाने में या उनसे बात करने में आकर्षण महसूस करते हैं। इनसे परे, कुछ symbiosexuals सिर्फ सेक्स तलाशते हैं। Symbiosexuality अभी भी बाकी sexual orientations की तुलना में नया शब्द है और समाज में इसकी पूरी तरह से समझ नहीं है। इससे symbiosexuality में शामिल लोगों को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें