Advertisement

भारत में बैन हों एंटी-एजिंग दवाएं? विशेषज्ञों ने जताई गहरी चिंता, जानें क्यों

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की असमय मौत ने कॉस्मेटिक चीजों के इस्तेमाल और एंटी-एजिंग दवाओं के दुष्प्रभावों पर सवाल उठाए हैं. विशेषज्ञों ने शनिवार को कहा कि एंटी-एजिंग दवाएं और इंजेक्शन तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं, इनसे गंभीर स्वास्थ्य जोखिम हो सकते हैं.

06 Jul, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
12:29 PM )
भारत में बैन हों एंटी-एजिंग दवाएं? विशेषज्ञों ने जताई गहरी चिंता, जानें क्यों

क्या आप लंबी उम्र जीना चाहते हैं? क्या आप अपनी बढ़ती उम्र के निशानों को मिटाना चाहते हैं? बाज़ार में ऐसी कई एंटी-एजिंग दवाएं और सप्लीमेंट्स उपलब्ध हैं जो अमरता का दावा तो नहीं करतीं, लेकिन उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करने या उसके प्रभावों को उलटने का वादा ज़रूर करती हैं. हालांकि, भारत में इन दवाओं के बढ़ते प्रचलन के बीच, विशेषज्ञों ने गहरी चिंता व्यक्त की है और सवाल उठाया है कि क्या इन दवाओं को बैन कर देना चाहिए. इसके पीछे स्वास्थ्य जोखिम, नैतिक दुविधाएं और अपर्याप्त वैज्ञानिक प्रमाण जैसे कई कारण हैं.

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की असमय मौत ने कॉस्मेटिक चीजों के इस्तेमाल और एंटी-एजिंग दवाओं के दुष्प्रभावों पर सवाल उठाए हैं. विशेषज्ञों ने शनिवार को कहा कि एंटी-एजिंग दवाएं और इंजेक्शन तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं, इनसे गंभीर स्वास्थ्य जोखिम हो सकते हैं. 

साल 2002 के मशहूर म्यूजिक वीडियो 'कांटा लगा' से लोकप्रिय हुईं शेफाली की 27 जून को मुंबई में 42 वर्ष की आयु में मौत हो गई थी. शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी मौत का कारण cardiac arrest बताया जा रहा है. हालांकि, यह भी सामने आया है कि वह एंटी-एजिंग इंजेक्शन का कॉकटेल ले रही थीं, और कथित तौर पर उपवास के दौरान खुद ही ये इंजेक्शन लगाती थीं.

एंटी-एजिंग दवाओं के लंबे समय तक उपयोग से हो सकते हैं हानिकारक दुष्प्रभाव 

एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया, "एंटी-एजिंग दवाएं बहुत लोकप्रिय हो रही हैं, लेकिन इनका नियमन नहीं है. इनमें से कई उत्पादों की प्रभावशीलता के लिए वैज्ञानिक अध्ययन नहीं हैं और लंबे समय तक उपयोग से हानिकारक दुष्प्रभाव हो सकते हैं."

केरल स्टेट आईएमए के रिसर्च सेल के संयोजक डॉ. राजीव जयदेवन ने बताया, "एंटी-एजिंग कोई वैज्ञानिक शब्द नहीं है. ऐसे उत्पाद प्राकृतिक उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को उलटते या रोकते नहीं हैं. कुछ दवाओं से त्वचा का रंग गोरा करना संभव है, लेकिन यह एंटी-एजिंग के समान नहीं है."

पुलिस जांच के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि शेफाली स्किन व्हाइटनिंग और एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट, खासकर ग्लूटाथियोन और विटामिन सी का इस्तेमाल लगभग आठ साल से कर रही थीं. यह सब बिना किसी चिकित्सकीय निगरानी के चल रहा था. 

डॉ. जयदेवन ने बताया, "जब दवा को सीधे नस में इंजेक्शन के जरिए दिया जाता है, तो इसकी सांद्रता खून और ऊतकों में बहुत अधिक हो सकती है. ऐसे इंजेक्शनों को सावधानीपूर्वक नियंत्रित करना जरूरी है."

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और फिलीपींस की रिपोर्ट्स का जिक्र किया, जहां ग्लूटाथियोन इंजेक्शनों में विषाक्त पदार्थ और गंभीर दुष्प्रभाव पाए गए.

भारत में तेजी से बढ़ रही है इन चीज़ों की मांग 

भारत में कॉस्मेटिक प्रक्रियाओं की मांग तेजी से बढ़ रही है. हाल के आईएसएपीएस ग्लोबल सर्वे के अनुसार, भारत सौंदर्य और कॉस्मेटिक प्रोसीजर के लिए दुनिया के शीर्ष 10 देशों में शामिल है.

डॉ. गुलेरिया ने बताया, "ऐसी दवाओं का नियमन जरूरी है. अगर इनके सुरक्षा और प्रभावशीलता के सबूत नहीं हैं और ये हानिकारक हो सकती हैं, तो इन पर प्रतिबंध लगना चाहिए. यह नियमन अन्य सप्लीमेंट्स पर भी लागू होने चाहिए जो मांसपेशियों को बनाने के अलावा कई अन्य कारणों से शरीर में पहुंचाए जाते हैं."

उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को समझना और उससे जुड़ी बीमारियों से लड़ना चिकित्सा विज्ञान के लिए एक महत्वपूर्ण चुनौती है. लेकिन इसका समाधान untested और संभावित रूप से हानिकारक एंटी-एजिंग दवाओं में नहीं है.

यह भी पढ़ें

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान और जागरूकता के उद्देश्य से है. प्रत्येक व्यक्ति की स्वास्थ्य स्थिति और आवश्यकताएं अलग-अलग हो सकती हैं. इसलिए, इन टिप्स को फॉलो करने से पहले अपने डॉक्टर या किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें