Advertisement

रागी: क्यों है यह Superfood? जानें दिल, पेट और शुगर के लिए इसके कमाल के फायदे

रागी एक ग्लूटेन-फ्री (gluten-free) अनाज है जो पोषण से भरपूर होता है. इसमें कैल्शियम, आयरन, प्रोटीन, फाइबर और कई तरह के अमीनो एसिड्स ज़्यादा मात्रा में पाए जाते हैं. इसकी पौष्टिकता इसे अन्य अनाजों जैसे चावल और गेहूं से कहीं ज़्यादा बेहतर बनाती है.

21 Jul, 2025
( Updated: 21 Jul, 2025
11:42 AM )
रागी: क्यों है यह Superfood? जानें दिल, पेट और शुगर के लिए इसके कमाल के फायदे

हमारी भारतीय रसोई में कई ऐसे अनाज हैं जिन्हें हम अक्सर नज़रअंदाज़ कर देते हैं, लेकिन उनके स्वास्थ्य लाभ अनमोल होते हैं. ऐसा ही एक सुपरफूड है रागी (Ragi), जिसे फिंगर मिलेट (Finger Millet) भी कहा जाता है. यह छोटा सा अनाज न केवल आपके दिल और पेट के लिए बेहतरीन है, बल्कि डायबिटीज़ के मरीज़ों के लिए तो यह किसी वरदान से कम नहीं है. आइए जानते हैं रागी के इन अद्भुत फायदों के बारे में और क्यों इसे अपनी डाइट में शामिल करना इतना ज़रूरी है.

रागी: पोषण का पावरहाउस

रागी एक ग्लूटेन-फ्री (gluten-free) अनाज है जो पोषण से भरपूर होता है. इसमें कैल्शियम, आयरन, प्रोटीन, फाइबर और कई तरह के अमीनो एसिड्स ज़्यादा मात्रा में पाए जाते हैं. इसकी पौष्टिकता इसे अन्य अनाजों जैसे चावल और गेहूं से कहीं ज़्यादा बेहतर बनाती है.

क्यों है रागी एक 'सूपरफूड'?

रागी को सूपरफूड भी कहा जाता है. इसके प्रतिदिन सेवन से पाचनतंत्र मजबूत होता है, ब्लड प्रेशर नियंत्रित होता है, और दिल की बीमारियों का खतरा भी कम होता है. इसमें भरपूर मात्रा में मैग्नीशियम और पोटैशियम पाया जाता है. 

भारत सरकार का आयुष मंत्रालय रागी के फायदों को गिनाते हुए इसके सेवन की सलाह देता है. मंत्रालय के अनुसार, “विटामिन बी, कैल्शियम, पोटैशियम और फाइबर से भरपूर रागी ग्लूटन-मुक्त होता है, जो हृदय के लिए अनुकूल होता है और इसके नियमित सेवन से खूब एनर्जी मिलती है. यह नर्वस सिस्टम, मांसपेशियों और किडनी, लीवर के स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाता है.”

यह डायबिटीज के रोगियों के लिए भी फायदेमंद है. इसमें ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, जिससे ब्लड शुगर धीरे-धीरे बढ़ता है. ऐसे में यह डायबिटीज से जूझ रहे लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है. 

हेल्थ एक्सपर्ट इसे अपनी खाने की थाली में शामिल करने की सलाह देते हैं. इससे वजन भी नियंत्रित रहता है. 

रागी खाने के फायदे 

कई शोध हुए हैं, जिनमें बताया गया कि रागी में फाइबर और प्रोटीन की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जिससे लंबे समय तक भूख नहीं लगती है. यह वजन कंट्रोल करने में भी मददगार है. इसके अलावा, यह शरीर की हड्डियों को मजबूत करने में भी कारगर साबित होता है. रागी खाने से दांत भी मजबूत होते हैं. 

मिलेट खाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान 

मिलेट खाने से पहले इन बातों पर भी गौर करना चाहिए, जैसे कि मिलेट का अधिक सेवन करने से बचना चाहिए. कुछ मिलेट (जैसे बाजरा) में गोइट्रोजेनिक तत्व हो सकते हैं, जो ज्यादा मात्रा में खाने से समस्या पैदा कर सकते हैं. कुछ लोगों को पाचन में भारीपन महसूस हो सकता है. कुछ लोगों को मिलेट से एलर्जी हो सकती है. ऐसे में हेल्थ एक्सपर्ट सावधानी के साथ इसके सेवन की सलाह देते हैं. इसे पतली रोटी, खिचड़ी या दलिया के रूप में ले सकते हैं. 

यह भी पढ़ें

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान और जागरूकता के उद्देश्य से है. प्रत्येक व्यक्ति की स्वास्थ्य स्थिति और आवश्यकताएं अलग-अलग हो सकती हैं. इसलिए, इन टिप्स को फॉलो करने से पहले अपने डॉक्टर या किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'भारतीय सेना तौकीर रजा को देगी आजादी', एक मुसलमान की मौलाना को खुली चुनौती ! Faiz Khan
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें