Advertisement

Glioma से जंग हार गईं हॉलीवुड एक्ट्रेस केली मैक, जानें इस बीमारी के लक्षण और कारण

हॉलीवुड एक्ट्रेस और The Walking Dead फेम केली मैक का निधन ग्लियोमा नामक दुर्लभ ब्रेन कैंसर से हो गया. 33 वर्षीय केली पिछले कुछ समय से इस गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं. ग्लियोमा एक ऐसा ट्यूमर है जो दिमाग और रीढ़ की हड्डी के ऊतकों को प्रभावित करता है और शुरुआती चरण में पहचानना मुश्किल होता है.

09 Aug, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
05:18 PM )
Glioma से जंग हार गईं हॉलीवुड एक्ट्रेस केली मैक, जानें इस बीमारी के लक्षण और कारण
 
‘द वॉकिंग डेड’ और ‘Chicago Med’ जैसी चर्चित सीरीज़ में नजर आ चुकी अभिनेत्री केली मैक (असली नाम: केली लिन क्लेबेनोव) का निधन 33 वर्ष की आयु में हो गया. उन्होंने 2 अगस्त 2025 को अपने गृह नगर Cincinnati में सेंट्रल नर्वस सिस्टम के ग्लियोमा—एक दुर्लभ और आक्रामक ब्रेन कैंसर—के चलते अंतिम सांस ली.
 
गहरा सदमा और अचानक अलविदा
 
उनके परिवार ने सोशल मीडिया पर भावुक स्मरण पोस्ट के जरिए इस खबर की पुष्टि की कि केली “परिवार के बीच शांतिपूर्वक” दुनिया को अलविदा कह गईं. उनके इस अचानक निधन से प्रिय सहयोगी और परिचितों में गहरा सदमा व्याप्त है   . उनके प्रतिनिधि ने बताया कि उन्हें यह खबर पूरी तरह से अप्रत्याशित लगी क्योंकि वे हाल तक ऑडिशन दे रही थीं और सक्रिय बनी हुई थीं. 
 
ग्लियोमा (Diffuse Midline Glioma) क्या है?
 
यह बीमारी Diffuse Midline Glioma (DMG) नामक प्रकार का ग्लियोमा है, जो मस्तिष्‍क और रीढ़ की हड्डी में स्थित ग्लियल कोशिकाओं से जुड़ा होता है. यह अत्यंत आक्रामक होता है, सामान्यतः प्रोमोशन-अधिक और उपचार के प्रति प्रतिरोधी होता है. इस बीमारी का निदान अक्सर देर से होता है क्योंकि इसके लक्षण अन्य मामूली समस्याओं जैसे पीठ दर्द आदि से भ्रमित हो सकते हैं. केली ने भी शुरुआत में इसे slipped disc समझा था. 
 
शुरुआती लक्षण जिन पर ध्यान देना जरूरी
  •  लगातार पीठ एवं पैर में दर्द
  • नसों से सम्बंधित समस्या, जैसे तंत्रिका संबंधी दर्द
  • चलने में कठिनाई या संतुलन बिगड़ना
  • अचानक बिगड़ता स्वास्थ्य और असामान्य थकावट
केली की MRI जांच से ग्लियोमा का पता चला था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यदि इन संकेतों को समय रहते पहचाना जाए, तो शुरुआती उपचार संभव हो सकता है. 
 
केली मैक की कहानी इस दुर्लभ और घातक बीमारी की जागरूकता को बढ़ावा देने का माध्यम बनी. उनके निधन ने यह सिखाया कि कम उम्र में भी गंभीर न्यूरोलॉजिकल लक्षणों को अनदेखा नहीं करना चाहिए. उनका करियर और उनके द्वारा निभाए गए किरदार हमें हमेशा याद रहेंगे—एक प्रतिभाशाली कलाकार जिन्होंने फिल्म और टीवी में अपनी छाप छोड़ी.

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें