Advertisement

गर्भवती नहीं हैं फिर भी रुक गए पीरियड्स? इसके पीछे हो सकते हैं ये गंभीर कारण!

सेकेंडरी एमेनोरिया तब होता है जब किसी महिला को पहले नियमित मासिक धर्म आता रहा हो, लेकिन फिर अचानक तीन महीने (या अनियमित पीरियड्स की स्थिति में छह महीने) या उससे अधिक समय तक पीरियड्स आना बंद हो जाएं. यह कोई बीमारी नहीं है, बल्कि अक्सर किसी आतंरिक स्वास्थ्य समस्या का लक्षण होता है.

02 Jul, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
02:14 AM )
गर्भवती नहीं हैं फिर भी रुक गए पीरियड्स? इसके पीछे हो सकते हैं ये गंभीर कारण!

महिलाओं के स्वास्थ्य में पीरियड्स एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. एक नियमित मासिक चक्र अच्छे प्रजनन स्वास्थ्य का संकेत माना जाता है. लेकिन अगर आपको लगातार तीन महीने या उससे अधिक समय तक पीरियड्स न आएं, और आप गर्भवती भी न हों, तो इस स्थिति को मेडिकल भाषा में सेकेंडरी एमेनोरिया (Secondary Amenorrhea) कहा जाता है. यह स्थिति चिंता का विषय हो सकती है और इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिनके बारे में जानना और समझना बेहद ज़रूरी है.

सेकेंडरी एमेनोरिया क्या है?

सेकेंडरी एमेनोरिया तब होता है जब किसी महिला को पहले नियमित मासिक धर्म आता रहा हो, लेकिन फिर अचानक तीन महीने (या अनियमित पीरियड्स की स्थिति में छह महीने) या उससे अधिक समय तक पीरियड्स आना बंद हो जाएं. यह कोई बीमारी नहीं है, बल्कि अक्सर किसी आतंरिक स्वास्थ्य समस्या का लक्षण होता है.

पीरियड्स न आने के कुछ मुख्य कारण 

लगातार तीन महीने तक पीरियड्स न आने के कई कारण हो सकते हैं. इनमें से कुछ सामान्य हैं जबकि कुछ को तत्काल चिकित्सीय ध्यान की आवश्यकता होती है. थायराइड ग्लैंड में किसी तरह की दिक्कत, कुछ दवाएं, जैसे एंटीडिप्रेसेंट, एंटीसाइकोटिक्स, रक्तचाप की दवाओं का असर, हॉर्मोनल इंबैलेंस, अत्यधिक शारीरिक या भावनात्मक तनाव और अचानक से वजन कम होने के कारण पीरियड्स का आना रूक सकता है. इस समस्या की वजह से ओव्युलेशन और कंसीव करने की क्षमता भी प्रभावित होती है. 

यह भी पढ़ें

पीरियड्स का लगातार तीन महीने तक न आना एक गंभीर संकेत है जिसे कभी भी नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए. यह केवल प्रजनन स्वास्थ्य को ही नहीं, बल्कि आपके समग्र शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर सकता है. अपनी स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें और किसी भी चिंताजनक लक्षण के लिए तुरंत चिकित्सा सलाह लें.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें