मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले डोभाल को समन, भारत के जवाब से सहमा अमेरिका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से ठीक पहले एक नया विवाद खड़ा हो गया है…अमेरिका के एक कोर्ट ने खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंतसिंह पन्नू की हत्या की साजिश के मामले में भारत सरकार को समन भेजा। इस समन में भारत के NSA अजीत डोभाल के साथ कई और अधिकारियों के नाम शामिल हैं
Follow Us:
खालिस्तानी आतंकी के लिए अमेरिका ने लिया भारत से पंगा
'हमारी जानकारी में यह मुद्दा आने के तत्काल बाद इससे निपटने के लिए एक हाई-लेवल कमेटी गठित की गई है। यह पूरी तरह से अनुचित केस है। मैं यह केस दाखिल करने वाले व्यक्ति की तरफ आपका ध्यान खींचना चाहूंगा। पन्नू का इतिहास हर कोई जानता है। पन्नू एक कट्टरपंथी गैरकानूनी संगठन सिख फॉर जस्टिस का प्रमुख है, जिसे भारतीय नेताओं और संस्थानों के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने और धमकियां देने के लिए हर कोई जानता है। नई दिल्ली उसे 2020 में ही आतंकवादी घोषित कर चुकी है।'
आतंकी पन्नू ने हर समय सिर्फ़ भारत के ख़िलाफ़ ज़हर उगलने का काम किया है। और उसकी याचिका को इतना सीरियस लेना ये साफ़ करता है कि भारत की बढ़ती शक्ति से अब कई देशों को कितनी दिक़्क़त होने लगी है। लेकिन भारत अब रुकने वाला नहीं है, ना कोई भारत को अब रोक सकता है।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें