Advertisement

जिसका डर था वही हुआ... आखिर ऐसा क्या है आमिर की Sitaare Zameen Par में, जो हो रहा इसका बॉयकॉट

आमिर की फिल्म सितारे ज़मीन पर रिलीज़ हो गई है, लेकिन अब सोशल मीडिया पर लोगों ने इसके खिलाफ हैशटैग ट्रेंड कराना शुरू कर दिया है. लोग जमकर आमिर खान की फिल्म के ख़िलाफ़ नाराजगी ज़ाहिर कर रहे हैं.

21 Jun, 2025
( Updated: 21 Jun, 2025
04:26 PM )
जिसका डर था वही हुआ... आखिर ऐसा क्या है आमिर की Sitaare Zameen Par में, जो हो रहा इसका बॉयकॉट

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने पूरे तीन साल बाद फिल्म सितारे ज़मीन पर के ज़रिए बड़े पर्दे पर वापसी की है. एक्टर की इस फिल्म को लेकर जिस तरह की उम्मीदें लगाई जा रही थी, ये उसपर खरी नहीं उतरी है. आमिर की इस फिल्म को लेकर लोग दो धड़ों में बंट गए हैं. जहां कुछ लोगों को ये फिल्म पसंद आई है, वहीं एक तबका इस फिल्म को कुछ ख़ास नहीं बता रहा है. 

इन 3 वजहों के कारण हो रहा फिल्म का बॉयकॉट!

भारत में रहने से लगता डर!
बता दें कि आमिर खान अपने पूराने बयानों की वजह से कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुके हैं, सालों पहले एक्टर ने खुलासा किया था की उनकी पूर्व पत्नी किरण राव को भारत में रहने से डर लगता है, एक्टर अपने इस बयान की वजह से काफी ट्रोल हुए थे.

पीके में उड़ाया हिंदू देवी-देवताओं का मजाक!
इतना ही नहीं आमिर पर हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ करने का भी आरोप लग चुका है. साल 2014 में रिलीज़ हुई फिल्म पीके में आमिर पर हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाने का आरोप लगा था, जिसकी वजह से एक्टर का खूब विरोध हुआ था. एक्टर की फिल्मों का बहिष्कार तक हुआ था. पीके को राज कुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया था, फिल्म में आमिर खान के साथ संजय दत्त, सुशांत सिंह राजपूत, अनुष्का शर्मा अहम रोल में नज़र आए थे. वहीं रणबीर कपूर ने फिल्म में केमियों किया था. बॉक्स ऑफ़िस पर इस फिल्म ने 300 करोड़ की कमाई की थी. जो साल कि सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. 

तुर्की कनेक्शन आमिर के लिए बना मुसीबत!
आमिर खान का पुराना विवाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है, जिसमें उन्होंने तुर्की यात्रा के दौरान वहां की फर्स्ट लेडी से मुलाकात की थी. आमिर खान की तुर्की विजिट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने एक बार फिर नाराजगी जाहिर की है. तुर्की के पाकिस्तान से दोस्ताना रिश्तों को देखते हुए आमिर की उस मुलाकात पर सवाल उठाए जा रहे हैं. लोग एक्टर की फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं. 

आमिर खान पर भड़के लोग!
अब सोशल मीडिया पर लोग आमिर खान को ट्रोल कर रहे हैं, साथ ही उनकी फिल्म सितारे ज़मीन पर को बॉयकॉट करने की बात कह रहे हैं. एक यूजर ने सितारे जमीन पर की पहले दिन की कमाई से जुड़ा एक न्यूज़ आर्टिकल शेयर करते हुए लिखा "अच्छा किया हिंदुओं. उसे और डुबो दो. उन्हें सबक सिखाने का यही एक तरीका है."

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि "बहिष्कार सिर्फ़ ट्रेंडिंग नहीं है. यह काम भी कर रहा है. सितारे ज़मीन पर, लाल सिंह चड्ढा से भी ज़्यादा फ्लॉप रही. हिंदुओं ने अपनी बात कह दी है. अब बहुत हो गया. हमारे धर्म का सम्मान करो, या फिर मिट जाओ."

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा कि “दुश्मन देश तुर्की के दोस्त और युवाओं की आस्था का मजाक बनाने वाले आमिर खान की फिल्म का #BOYCOTT होना चाहिए. इसकी पीआर अच्छी खबर है लेकिन वास्तविकता में यह सुपर फ्लॉप होगी.”

पहले दिन फिल्म ने कमाए इतने करोड़!
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ आमिर खान की फिल्म सितारे ज़मीन पर ने पहले दिन 10.70 करोड़ की कमाई की है, जो कि एक्टर की फिल्मों के लिहाज़ से काफी थोड़ी है. साल 2022 में आई एक्टर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के पहले दिन के आंकड़े को भी ये पार नहीं कर पाई है, जिसने 11.7 करोड़ की कमाई की थी. वहीं आमिर, सलमान की सिकंदर को भी मात नहीं दे पाएं हैं, जिन्होंने 26 करोड़ की ओपनिंग ली थी. 

यह भी पढ़ें

चैंपियंस से प्रेरित है सितारे ज़मीन पर
बता दें कि फिल्म सितारे ज़मीन पर में आमिर खान एक बास्केटबॉल कोच का किरदार निभा रहे हैं, जिन्हें दिव्यांगों की टीम ट्रेंड करना होता है. फिल्म में जेनेलिया देशमुख भी अहम रोल में नज़र आई हैं, इस फिल्म को  हॉलीवुड फिल्म चैंपियंस का हिंदी रीमेक बताया जा रहा है. कई लोग इसे चैपियंस की हूबहू कॉपी बता रहे हैं. सितारे ज़मीन पर को R. S Prasanna ने डायरेक्ट किया है. देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉयकॉट के बीच ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर कितने दिनों तक टिक पाती है. 

LIVE
Advertisement
कुरान के लिए हिंदू मुसलमान नहीं बनते, मिशन अभी मुसलमानों को पता भी नहीं है!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें