KBC में बिग बी से ‘बदतमीजी’ करने वाला बच्चा Six Pocket सिंड्रोम का शिकार! सोशल मीडिया पर मचा घमासान
KBC कंटेस्टेंट इशित भट्ट की रील शेयर कर उसे काफी ट्रोल किया जा रहा है. एक ओर इशित को लेकर नाराजगी है तो दूसरी ओर कुछ लोग उसकी ट्रोलिंग का विरोध भी कर रहे हैं. इस बीच कुछ लोगों ने इस पूरे प्रकरण में बच्चे को सिक्स पॉकेट सिंड्रोम का शिकार बताया.
Follow Us:
कौन बनेगा करोड़पति के जूनियर KBC पार्ट में एक कंटेस्टेंट के बिहेवियर के बाद पैरेंटिंग पर सवाल उठने लगे. केबीसी के जूनियर कंटेस्टेंट इशित भट्ट ने हॉट सीट पर महानायक अमिताभ बच्चन से जिस टोन में बात की. उसके बर्ताव के बाद इशित भट्ट और उसके पैरेंट्स को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.
खुद अमिताभ बच्चन भी बच्चे का तरीका देख हैरान रह गए. उन्होंने बिना नाम लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. जिसके बाद बहस छिड़ गई. अमिताभ बच्चन ने X पर लिखा, कुछ कहने को है नहीं, बस स्तब्ध. हालांकि इस पोस्ट में उन्होंने न तो इशित भट्ट का नाम लिया न ही KBC का जिक्र किया, लेकिन लोगों ने उनके पोस्ट को बच्चे के बर्ताव से जोड़ दिया. वहीं, इशित भट्ट की रील शेयर कर उसे काफी ट्रोल किया जा रहा है. एक ओर इशित को लेकर नाराजगी है तो दूसरी ओर कुछ लोग उसे ट्रोल करने का विरोध भी कर रहे हैं. वहीं, कुछ ने इशित भट्ट को सिक्स पॉकेट सिंड्रोम से पीड़ित बताया. क्या है ये सिंड्रोम और पूरा मामला चलिए जानते हैं.
जूनियर KBC में क्या हुआ था?
दरअसल, गुजरात के गांधीनगर के रहने वाले 5वीं क्लास के स्टूडेंट इशित भट्ट KBC जूनियर में बतौर कंटेस्टेंट पहुंचे. गेम की शुरुआत में जब अमिताभ, इशित को खेल के नियम समझाने लगे थे, तो वह उन्हें टोकते हुए बीच में बोला था, 'रूल्स-वूल्स मत समझाइए, मुझे सब पता है. इसके अलावा सवालों के बीच में इशित ने अमिताभ बच्चन की बात को कई बार काटा. बिना ऑप्शन सुने ही जवाब देने लगे. जिससे माहौल टेंशन भरा हो गया, बिग बी भी बीच-बीच में शॉक्ड हो गए. उनके हाव भाव बदल गए. हालांकि वह धैर्य और शांति के साथ इशित के बर्ताव को संभालते रहे.
हॉट सीट पर बैठे इशित भट्ट बिना ऑप्शन सुने ही जवाब दे रहे थे, लेकिन जैसे ही रामायण से जुड़ा एक सवाल इशित भट्ट के सामने आया. वह ऑप्शन मांगने लगे, ऑप्शन भी दिए गए और इशित ने बिना ज्यादा सोचे समझे गलत जवाब दिया. शो की ये क्लिप वायरल होते ही इशित भट्ट को ट्रोल होने लगे. सवाल उनके पैरेंट्स पर भी उठे, लोग तरह तरह के कमेंट करने लगे. किसी ने इशित भट्ट के पैरेंट्स को परवरिश पर ज्ञान दिया तो किसी ने ज्यादा लाड प्यार का नतीजा बताया. ट्रोलिंग के बीच एक सिंड्रोम की भी काफी चर्चा हुई. वो है सिक्स पॉकेट सिंड्रोम. कुछ लोगों ने बच्चे को सिक्स पॉकेट सिंड्रोम का शिकार बताया.
क्या है सिक्स पॉकेट सिंड्रोम?
शेखर दत्त नाम के शख्स ने इशित भट्ट की ट्रोलिंग को लेकर लोगों को घेरा. उन्होंने इशित को सिक्स पॉकेट का शिकार बताते हुए इसके बारे में समझाया. उन्होंने कहा, सिक्स पॉकेट सिंड्रोम से मतलब एक ऐसे माहौल से है. जहां एकलौते बच्चे को परिवार के हर सदस्य से जरूरत से ज़्यादा लाड़ प्यार मिलता है. बचपन में जब हर मांग आसानी से पूरी कर दी जाती है, तो यही हद से ज्यादा प्यार आगे चलकर बच्चे के बिहेवियर में झलकने लगता है.
Why we should stop trolling that KBC Kid 🙏 pic.twitter.com/Z54DzudD5D
— SimplifieD (@SimplifieDDD) October 13, 2025
इसकी वजह इकलौते बच्चे का होना भी है. क्योंकि बच्चे के दादा-दादी, नाना-नानी, मां-पिता हर कोई बच्चे को प्यार कर उसकी हर जरूरत को पूरा करने में जुट जाता है. ये ही पैरेंटिंग बच्चों में न सुनने की आदत को खत्म कर देती है. जब इन सिक्स पॉकेट का फोकस एक बच्चे पर होता है तो उसके बर्ताव में जल्दबाजी, जिद, ओवर कॉन्फिडेंस दिखने लगता है. शेखर दत्त का कहना है कि, सिक्स पॉकेट सिंड्रोम का शिकार इकलौता इशित भट्ट नहीं बल्कि कई बच्चे होते जा रहे हैं. ऐसे में इशित भट्ट की ट्रोलिंग सही नहीं है. क्योंकि इस केस में बच्चा अपने बर्ताव का आकलन खुद नहीं कर पा रहा.
इशित भट्ट के बर्ताव पर क्या बोले सितारे?
जिन लोगों ने इशित भट्ट के बर्ताव पर नाराजगी जाहिर की है उनमें भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी भी हैं. रानी चटर्जी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से इशित भट्ट की आलोचना की. उन्होंने लिखा, 'क्या ये शिक्षा है? दुख की बात है कि ये हमारी अगली जनरेशन है. अब मेरे घर के बच्चे बहुत तमीजदार लग रहे हैं मुझे. कर ये रहा है शर्म मुझे आ रही है’
इशित भट्ट के सपोर्ट में उतरीं फेमस सिंगर
वहीं सिंगर चिनमई श्रीपदा ने इशित भट्ट को ट्रोल करने पर नाराजगी जताई है. उन्होंने ट्रोलर्स को फटकार लगाते हुए कहा, 'एक एडल्ट व्यक्ति ट्वीट कर रह रहा है कि ये सबसे नापसंद किया जाने वाला बच्चा है. ट्विटर के एडल्ट अक्सर सबसे घटिया, गाली गलौज करने वाले और अभद्र रहे हैं, लेकिन जब बच्चे खांसी की दवा से मर गए, तब इनमें से किसी ने एक शब्द तक नहीं कहा, लेकिन हां, एक बच्चे को निशाना बनाना आसान है. इससे पूरे सोशल मीडिया के इकोसिस्टम की मानसिकता झलकती है. ये पूरा ग्रुप एक एक्साइटेड बच्चे को परेशान करने पर उतारू है, वाकई कितने घटिया बुली बन गए हैं ये सब’.
क्या TRP का शिकार हो गया इशित भट्ट?
यह भी पढ़ें
सोशल मीडिया पर कुछ लोग इशित भट्ट को TRP का शिकार भी बता रहे हैं. साथ ही KBC के आयोजकों पर भी सवाल खड़े किए. एक शख्स ने लिखा, ये बच्चा और इसके पेरेंट्स बहुत ज्यादा ट्रोल हो रहे हैं. पहले लगा, मजाक में कुछ मीम बनेंगे लेकिन अब तो कुछ ज्यादा ही हो रहा है, लोग कुछ ज्यादा ही भावनात्मक हो चुके हैं. असल बात तो ये है कि वो चैनल के TRP ट्रैप में फंस कर ये सब कर रहे हैं. आप सब को पता है कि कौन बनेगा करोड़पति एक प्री रिकॉर्डेड शो होता है, पहले रिकॉर्डिंग होती है, फिर एडिटिंग होती है, फालतू चीजें निकाली जाती हैं और उसके बाद फाइनल शो ऑन एयर जाता है.
KBC program live nahi hota hai recorded hota hai is episode ko sony live ne dikha kar bahot badi galti ki hai . Bacche se ye sab bulvaya gaya hai show ki TRP badhane ke liye . Baccha kafi active aur hajarjawabi hai use right direction ki jaroorat hai . Please think positive don't blame Ishit.