Advertisement

‘कार्तिक आर्यन के साथ बॉलीवुड में हो रहा सुशांत जैसा बर्ताव’, अमाल मलिक बोले- 100 लोग हैं उसे हटाने की फिराक में

सिगंर अमाल मलिक ने दावा किया है की कार्तिक आर्यन के साथ भी बॉलीवुड में सुशांत सिंह राजपूत जैसा बर्ताव हो रहा है. उन्होंने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कार्तिक आर्यन को लेकर बेहद ही चौंकाने वाला बयान दिया है.

05 Jul, 2025
( Updated: 06 Jul, 2025
10:00 AM )
‘कार्तिक आर्यन के साथ बॉलीवुड में हो रहा सुशांत जैसा बर्ताव’, अमाल मलिक बोले- 100 लोग हैं उसे हटाने की फिराक में

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भले ही हमारे बीच में नहीं है, लेकिन उन्हें लेकर चर्चाएं होती ही रहती हैं. हाल ही में सिंगर और म्यूज़िक कंपोजर अमाल मलिक ने बेहद ही चौंकाने वाला बयान दिया है. दरअसल अमाल ने दावा किया है की कार्तिक आर्यन के साथ भी बॉलीवुड में सुशांत सिंह राजपूत जैसा बर्ताव हो रहा है. 

अमाल मलिक का कार्तिक पर चौंकाने वाला खुलासा
अमाल मलिक का कहना है की ब़ॉलीवुड के बड़े बड़े प्रोड्यूसर्स और ने स्टार्स ने एक ग्रुप बना लिया है जो कार्तिक आर्यन को इंडस्ट्री से बाहर करना चाहता है. मिर्ची प्लस को दिए इंटरव्यू में  सिंगर ने बड़ा दावा किया है. अमाल मलिक ने कहा, “लोग अब बॉलीवुड इंडस्ट्री की सच्चाई जान चुके हैं. ये इंडस्ट्री इतनी डार्क है कि लोगों की जान चली गई. सुशांत सिंह राजपूत नहीं झेल पाए. जो भी उनके साथ हुआ. किसी ने कहा कि मर्डर था, कोई बोला कि आत्महत्या. जो भी हो, आदमी तो चला गया ना. इस इंडस्ट्री ने ही उनके दिमाग या आत्मा पर कुछ किया है. या उन लोगों ने साथ मिलकर सुशांत का आत्मविश्वास कम किया. ये इंडस्ट्री ऐसी जगह है.”

‘ये लोग कार्तिक के साथ भी वही चीजें करते हैं’
अमाल मलिक ने आगे कहा, “जब वो बात सभी के सामने आई, तो आम आदमी का बॉलीवुड से विश्वास उठ नगया. उन्होंने कहा कि हटाओ इन लोगों को, ये गंदे लोग हैं. पब्लिकली इंडस्ट्री की कभी बैंड नहीं बजी, लेकिन सुशांत की मौत ने इनसे सबकुछ छीन लिया. ये इसके हकदार भी थे. उनका बुरा वक्त आना सही भी था. अच्छे आदमी के साथ गलत हुआ. आज आप देखें सीधे तौर पर या घुमा-फिराकर ये लोग कार्तिक आर्यन के साथ भी वही चीजें करते हैं.”

‘उसे भी 100 लोग हटाने की फिराक में हैं’
अमाल मलिक यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा, “वो भी इन सबसे जूझकर डांस करके हंसते हुए निकला है. लेकिन कार्तिक के साथ उसे सही रास्ता दिखाने के सिए उसके माता-पिता शामिल हैं, वो भी एक न्यूकमर है जो यहां आया और अपने दम पर कुछ करके दिखाया है. उसे भी 100 लोग हटाने की फिराक में हैं. पावर प्ले करते हैं. बड़े-बड़े एक्टर्स, प्रोड्यूसर्स सबकुछ करते हैं.”

अमाल मलिक ने परिवार से तोड़ा रिश्ता!
बता दें कि अमाल मलिक सिंगर अरमान मलिक के भाई हैं. उनके पिता डब्बू मलिक भी म्यूजिक डायरेक्टर हैं. अमाल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बन रहते हैं, कुछ महीनों पहले ही उन्होंने परिवार से रिश्ता तोड़ने का ऐलान सोशल मीडिया पर किया था, जिसकी खूब चर्चा हुई थी. अब उन्होंने कार्तिक आर्यन को लेकर जो बड़ा दावा किया है, उसने एक्टर के फैंस को भी परेशान कर दिया है. 

क्या ब़ॉलीवुड ने सुशांत को किया था टागरेट?
बता दें कि 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत का निधन हो गया था. वो अपने मुंबई स्थित घर में मृत पाए गए थे. एक्टर की मौत पर कई तरह के दावे किए गए थे, मीडिया के गलियारों में ऐसा कहा गया था कि सुशांत सिंह को ब़ॉलीवुड में कुछ लोग परेशान कर रहे थे. जिसकी वजह से एक्टर काफी परेशान रहा करते थे. वो नेपोटिज्म का शिकार हो रहे 
थे. उन्हें बॉलीवुड से साइड किया जा रहा था. इस तरह के दावे खूब हुए थे, जिसकी वजह से बॉलीवुड की भी खूब आलोचना हुई थी. हालांकि हम इस तरह के दावों की पुष्टि नहीं कर रहे हैं. 

कार्तिक आर्यन का वर्क फ़्रंट 
कार्तिक आर्यन पिछले साल रिलीज़ हुई फिल्म भूल भुलैया 3 की सफलता के बाद सुर्खियों में हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ₹376.13 करोड़ से ज्यादा की कमाई थी. वहीं एक्टर जल्द ही अनुराग बासू की म्यूजिकल ड्रामा में साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ नजर आएंगे, जो उनका बॉलीवुड डेब्यू है। फिल्म की शूटिंग गंगटोक और दार्जिलिंग में चल रही है। यह फिल्म दीवाली 2025 में रिलीज़ होगी. इसके अलावा कार्तिक नागज़िल्ला नाम की फिल्म में दिखाई देंगे. एक्टर इस फंतासी-कॉमेडी में एक इच्छाधारी नाग की भूमिका निभाएंगे, जिसका निर्देशन मृघदीप सिंह लांबा कर रहे हैं. फिल्म नाग पंचमी 2026 यानि 14 अगस्त को रिलीज होगी. 

इसके अलावा वो अनुराग बसु के निर्देशन में बन रही आशिकी 3 भी नज़र आएंगे हैं. फिल्म में कार्तिक के साथ  तृप्ति डिमरी को कास्ट किया गया था, लेकिन अब वह प्रोजेक्ट से बाहर हैं. फिल्म को फिलहाल होल्ड पर रखा गया है. इतना ही नहीं कार्तिक इन दिनों तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी नाम की फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं.  समीर विद्वांस के डायरेक्शन में बनी ये रोमांटिक कॉमेडी अगले साल रिलीज़ होगी. वहीं कार्तिक कैप्टन इंडिया नाम की  ड्रामा फिल्म भी कर रह हैं, वहीं  करण जौहर और एकता कपूर के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म में भी कार्तिक दिखाई देंगे. जिसका निर्देशन संदीप मोदी कर रहे हैं. इसके अलावा एक्टर पति पत्नी और वो 2 के सीक्वल में नजर आएंगे, जिसमें राशा थदानी उनकी को-स्टार होंगी. 

Tags

Advertisement
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement