Advertisement

अब क्या यूपी से Yogi का दुनिया पर होगा एक छत्रराज? गोरक्षपीठाधीश्वर पर बड़ी भविष्यवाणी

बीते महीने गीताभक्ति अमृत महोत्व में संतों की मौजूदगी में स्वामी गोविंद गिरी जी ने गोरक्षपीठाधीश्वर के लिए कुछ ऐसा कहा, जिसके बाद से हर कोई योगी जी के एकछत्र राज की कल्पना करने लगा है. देखिये उन्होंने क्या कुछ कहा.

30 Apr, 2024
( Updated: 30 Apr, 2024
03:13 PM )
अब क्या यूपी से Yogi का दुनिया पर होगा एक छत्रराज? गोरक्षपीठाधीश्वर पर बड़ी भविष्यवाणी
एंकर लिंक- मठाधीश से मुख्यमंत्री का सफ़र तय करने वाले योगी आज की डेट में गुंडे-माफियाओं के लिए बुलडोज़र बाबा बन चुके हैंपार्टी का यही पोस्टर बॉय आज हिंदुत्व का सबसे बड़ा चेहरा हैयूपी की यहीं वन मैन आर्मी अपने काम में शानदार हैं। लोकप्रियता में नंबर वन हैं और जनता का सबसे भरोसेमंद चेहरा है। 

बैक टू बैक प्रदेश की सत्ता पर कमल खिलाने का श्रेय योगी जी को जाता हैआज अगर रामलला के पधारते ही अयोध्या नव्य, भव्य और दिव्य हो चुकी है, तो इसके पीछे योगी  हैआज अगर यूपी दंगा मुक्त है, तो इसके पीछे योगी हैंआज अगर काशी विश्वनाथ की भव्यता सातवें आसमान पर है, तो इसके पीछे योगी हैं।  यूपी को विकास के शिखर तक पहुँचाने वाले योगी जी हैं।  और अब इस चुनावी मौसम में भाजपा ने यूपी की 80 सीटों पर कमल खिलाने का जो संकल्प लिया है, उसे पूरा करने की ज़िम्मेदारी योगी बाबा के कंधों पर है।  भाजपा का यही तेजतर्रार नेता यूपी का कर्मशील सेवक और हिंदुत्व का पोस्टर बॉय पीएम मोदी के पसंदीदा योद्धाओं में सबसे ऊपर है।  

कानों में कुंडल और खड़ाऊ पहनने वाले भगवाधारी योगी में भविष्य का मोदी भी देखा जाता हैजिस कारण मोदी को 400 पार पहुँचाने के लिए क्या योगी ख़ुद को रिकॉर्ड तोड़ देंगे ? यूपी में योगी अबतक कई रिकॉर्ड बना चुके हैं और हैरान करने वाली बात ये कि योगी जहां भी जाएँगे जीत का परचंम ही लहराएँगे क्योंकि इस बार उन्होंने वोटिंग से पहले ही आनंदी तीर्थ की पवित्र धरा से संतों का आशीर्वाद मिल चुके हैंबीते महीने गीताभक्ति अमृत महोत्व में संतों की मौजूदगी में स्वामी गोविंद गिरी जी ने गोरक्षपीठाधीश्वर  के लिए कुछ ऐसा कहा, जिसके बाद से हर कोई योगी जी के एकछत्र राज की कल्पना करने लगा हैदेखिये उन्होंने क्या कुछ कहा।  

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें