PM Modi अखंड भारत का सपने अगले कार्यकाल में कर पाएँगे पूरा, श्री संत बेत्रा अशोका जी की भविष्यवाणी

अखंड भारत की माँग फिर से उठी है। इसको लेकर क्या कहती है राष्ट्रभक्त विश्व विख्यात सुदर्शनचक्र ज्योतिषाचार्य श्री संत बेत्रा अशोका जी की भविष्यवाणी।

PM Modi  अखंड भारत का सपने अगले कार्यकाल में कर पाएँगे पूरा, श्री संत बेत्रा अशोका जी की भविष्यवाणी

अविघटित-अविभाजित भारत का सपना 140 करोड़ भारतीयों ने देखा है, जिसे सत्यता की कसौटी पर लाने का संकल्प देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है। देश के इसी चुनावी माहौल के बीच एक बार फिर अखंड भारत की आवाज़ जन-जन के कानों तक गूंज रही हैं। एक बार फिर अफ़ग़ानिस्तान से लेकर पाकिस्तान और पाकिस्तान से लेकर बांग्लादेश तक , हर किसी की ज़ुबान पर अखंड भारत आया है। एक चैनल को दिये इंट्वयू में पाकिस्तान को पीएम मोदी ने अपना देश बता दिया। दरअसल सवाल पूछा गया कि क्या पाकिस्तान से डरकर रहना चाहिए, क्योंकि उसके पास न्यूक्लियर बम है। जिस पर बड़े ही मज़ाक़िया अंदाज में पीएम मोदी जवाब देते हुए कहते हैं। 

ऐसा है कि उस ताकत को मैं खुद लाहौर जाकर चेक करके आया हूं, वहां पर एक रिपोर्टर रिपोर्ट कर रहा था और कह रहा कि हाय अल्लातौबा, अल्लातौबा ये बिना वीजा पाकिस्तान कैसे गए, अरे वो मेरा ही देश था यार किसी जमाने में।


इसी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान में बैठे क्रिकेटर दिनेश कार्तिक बोल पड़े कि  पीएम मोदी का अखंड भारत का आह्वान एकीकृत भारत की उम्मीद जगाता है। आइए हम अपने साझा इतिहास का सम्मान करें और एक मजबूत कल के लिए दीवारें नहीं बल्कि मजबूत पुल बनाएं।

यह भी पढ़ें


मतलब साफ़ है कि संघ के एजेंडे में शामिल अखंड भारत का सपना भाजपा अब तक पाले हुए हैं। तभी तो देश की नई संसद में भी चाणक्य के साथ-साथ अखंड भारत की भित्तिचित्र नज़र आता है। इतिहास गवाह रहा है ,मौर्य वंश में आज का भारत अफ़ग़ानिस्तान से पाकिस्तान। तिब्बत से भूटान, मालदीव से म्यांमार और नेपाल से श्रीलंका तक फैला हुआ था और जब POK को वापस लेने का समय आया है, तो अखंड भारत की माँग फिर से उठी है इसको लेकर क्या कहती है राष्ट्रभक्त विश्व विख्यात सुदर्शनचक्र ज्योतिषाचार्य श्री संत बेत्रा अशोका जी की भविष्यवाणी।

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें