Advertisement

उड़ीसा में क्या एक बार फिर से सत्ता की कुर्सी पर विराजमान होंगे पटनायक ? पंडित विशाल शुक्ला की भविष्यवाणी

अगर 4 जून के दिन पीएम मोदी 400 पार सीटें लाने में कामयाब रहते हैं, तो क्या इससे पटनायक की राजनीति पर कही कोई फ़र्क़ पड़ेगा ? क्या कहती है पटनायक जी की राजनीतिक कुंडली, देखिये इस पर क्या कहता है कुंडली विशेषज्ञ पंडित विशाल शुक्ला जी की भविष्यवाणी। देखिये धर्म ज्ञान प

21 May, 2024
( Updated: 21 May, 2024
04:17 PM )
उड़ीसा में क्या एक बार फिर से सत्ता की कुर्सी पर विराजमान होंगे पटनायक ? पंडित विशाल शुक्ला की भविष्यवाणी

क्या एक बार फिर उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक इतिहास रचने को तैयार है ? इस चुनावी मौसम में आज ये सवाल इसलिए क्योंकि 4 जून के बाद उड़िसा के विधानसभा चुनाव होने हैं साल 2000 से प्रदेश की सत्ता सँभाल रहे सीएम नवीन पटनायक के लिए अबकी बार का चुनाव जीतना किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं हैक्योंकि बीते 24 सालों में प्रभु जगन्नाथ के आशीर्वाद ने उन्हें सत्ता पर बरकरार रखालेकिन अब जो कि छठी बार मुख्यमंत्री बनने का मौक़ा है, तो ऐसे में क्या जनता उनका साथ देगी ? अगर 4 जून के दिन पीएम मोदी 400 पार सीटें लाने में कामयाब रहते हैं, तो क्या इससे पटनायक की राजनीति पर कही कोई फ़र्क़ पड़ेगा ? क्या कहती है पटनायक जी की राजनीतिक कुंडली, देखिये इस पर क्या कहता है कुंडली विशेषज्ञ पंडित विशाल शुक्ला जी की भविष्यवाणी देखिये धर्म ज्ञान पर ।  

LIVE
Advertisement
जब Modi सत्ता में आए तो अरब देशों से भारत के रिश्ते बिगड़ने का डर था ? Lalit Mishra
Advertisement
Advertisement