Advertisement

काशी विश्वनाथ के स्वर्ण शिखर पर सफेद उल्लू के दर्शन… क्या बड़े बदलाव की आहट है?

माथे पर काशी की मिट्टी सजाने वाले पीएम मोदी की कर्मभूमि बनी शिवनगरी काशी से चमत्कारिक तस्वीर सामने आई है. बाबा विश्वनाथ के स्वर्ण शिखर पर सफेद उल्लू के दर्शन हुए हैं. भक्तों ने इसे शुभ माना, लेकिन सवाल उठ रहा है, क्या ये आनंद में छिपी कोई चेतावनी है?

21 Aug, 2025
( Updated: 21 Aug, 2025
08:52 PM )
काशी विश्वनाथ के स्वर्ण शिखर पर सफेद उल्लू के दर्शन… क्या बड़े बदलाव की आहट है?

माँ गंगा के एक बुलावे पर जिस काशी की मिट्टी को पीएम मोदी ने अपने माथे पर लगाया. जिस काशी में आकर शिव का परम भक्त नतमस्तक हो जाता है और जो काशी आज देश के प्रधानमंत्री की पहचान बन चुकी है. उसी काशी से एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसमें ईश्वरी शक्ति द्वारा देश की नेतृत्व शक्ति को खबरदार किया जा रहा है. अब आप इसे चमत्कार कहें या फिर ईश्वरी शक्ति की वार्निंग, सच तो ये है कि अंधेरी रात में बाबा विश्वनाथ के स्वर्ण शिखर पर बैठा एक सफेद उल्लू दिखा है. जिसके दर्शनों से प्रत्येक शिव भक्त आनंदित है, लेकिन क्या इसी आनंद में चेतावनी भी छिपी है? मंदिर शिखर पर सफेद उल्लू का दिखना, इसका क्या मतलब है? इसी पर देखिये आज की हमारी ये स्पेशल रिपोर्ट.

पीएम मोदी की काशी बनी कर्मभूमि

नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इकलौते ऐसे सपनों के सौदागर हैं, जो ख्वाब दिखाने के साथ-साथ उसे हकीकत में तब्दील करने की ताकत रखते हैं. तभी तो पिछले 11 सालों से देश की सत्ता पर आसीन हैं. बैक टू बैक मिली ऐतिहासिक जीत के दम पर भारत के किंग बने हुए हैं. गुजरात से आने वाले पीएम मोदी की इस वक्त की कर्मभूमि काशी बनी हुई है. जिस कारण उनके सपनों की काशी दिनों-दिन संवर रही है. शिव की नगरी काशी के प्रति पीएम मोदी का लगाव कितना गहरा है, इसका अंदाजा इसी से लगाइए कि बतौर प्रधानमंत्री उम्मीदवार अपने करियर का पहला लोकसभा चुनाव उन्होंने काशी से लड़ा और काशीवासियों ने भी उन पर भरोसा जताकर देश की गद्दी पर बिठाया.

मंदिर शिखर पर सफेद उल्लू के दर्शन

शिव के त्रिशूल पर टिकी आज की काशी को क्योटो बनाने के लिए अनगिनत ड्रीम प्रोजेक्ट चल रहे हैं. विकास की इसी लहर के बीच कॉरिडोर के रास्ते दिव्य काशी की भव्यता चहुं दिशाओं में फैल रही है. आधुनिकता के इस दौर में गंगा किनारे बसी सप्तपुरियों में से एक, आज की काशी शिव भक्तों की मौजूदगी से गुलजार है. इसी खुशगवार माहौल में बीते दिनों मंदिर शिखर पर सफेद उल्लू क्या दिखा, काशीवासी खुशी से झूम उठे. काशी विश्वनाथ में जिस किसी को सफेद उल्लू के दर्शन हुए, उसने खुद को धन्य समझा.

सफेद उल्लू का महत्व

दरअसल मंदिर ट्रस्ट के सीईओ विश्व भूषण मिश्रा द्वारा ये जानकारी दी गई कि शयन आरती के बाद बाबा के शिखर पर श्वेत उल्लू दिखाई दिया है, जो शुभ का प्रतीक माना जाता है. "श्री काशी विश्वनाथो विजयतेतराम". अमूमन सफेद उल्लू को शुभता से जोड़ा जाता है, सकारात्मक परिवर्तन से जोड़ा जाता है, पवित्रता से जोड़ा जाता है, धन-समृद्धि से जोड़ा जाता है और सुरक्षा से भी जोड़ा जाता है. शास्त्रों में सफेद उल्लू को सौभाग्य का प्रतीक इसलिए बताया गया है, क्योंकि विष्णु प्रिया और धन की देवी माँ लक्ष्मी स्वयं इस पर विराजती हैं.

ज्योतिषीय दृष्टिकोण

सफेद उल्लू के संदर्भ में ज्योतिष के जानकार बताते हैं कि सफेद उल्लू का दिखना असाधारण घटना है. अमूमन सफेद उल्लू आसानी से नजर नहीं आते हैं. मान्यताएँ तो ये भी कहती हैं कि उल्लू न केवल प्रकृति का हिस्सा है, बल्कि भविष्य से जुड़ी कुछ चीजों का प्रतिनिधित्व भी करता है. ज्योतिषों की मानें तो यदि आप आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं और तभी आपको यह उल्लू दिखाई दे, तो इसे सकारात्मक संकेत माना जाता है. रात में चुपचाप बैठा सफेद उल्लू देखने का मतलब है कि आपको जीवन में बड़ा लाभ मिलेगा.

चेतावनी का संकेत

हालाँकि इन सबके बीच कुछ मान्यताएँ ये भी हैं कि सफेद उल्लू का अचानक प्रकट होना आपको किसी बुरी नजर या नकारात्मक शक्तियों से बचाने के लिए आया है. हो सकता है कि आपके आस-पास कोई ऐसी शक्ति सक्रिय हो जो आपकी प्रगति में बाधा डाल रही हो. ऐसी स्थिति में यह पक्षी आपको सावधान करने आता है. यह एक तरह की चेतावनी है कि आपको सावधान रहना चाहिए और अपने आस-पास के लोगों और वातावरण पर बारीकी से नजर रखनी चाहिए.

पीएम मोदी से जुड़ा संकेत

इसी मान्यता के आधार पर अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि सफेद उल्लू का दिखना देश के प्रधानमंत्री को किसी बुरी नजर से बचाना है या फिर किसी बड़े संकट से खबरदार करना है. इसी कारण से ये दावा किया जा रहा है कि मंदिर शिखर पर सफेद उल्लू का दिखना इस बात का संकेत है कि पीएम मोदी के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आने वाला है या फिर किसी बड़े संकट से उन्हें अभी से सचेत रहने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें