Advertisement

देश की गद्दी पर बैठते ही क्या करते दिखेंगे योगी बाबा?

भरोसेमंद मुस्लिम सिपहसालार का बड़ा खुलासा: जानिए योगी आदित्यनाथ के अंदर की तस्वीर और राजनीति की सर्वोच्च गद्दी पर बैठते ही वे क्या कदम उठाएंगे। इस खास रिपोर्ट में देखिए योगी बाबा की योजनाएं और उनकी नीतियों की गहराई।

1994 से लेकर 2024 तक, इन 30 सालों में अजय सिंह बिष्ट, महंत योगी आदित्यनाथ क्या बने? जनता ने उन्हें सांसद से मुख्यमंत्री बना डाला। पग-पग के रास्ते योगी बाबा का भगवाधारी रंग यूपी पर चढ़ता गया और आज समूचा उत्तर प्रदेश भगवामय हो चुका है। योगी के रहते आज की यूपी बदली-बदली नजर आ रही है। यही कारण है कि योगी में पीएम मोदी का वारिस देखा जा रहा है और अगर यही वारिस प्रधानमंत्री की गद्दी तक पहुँच पाता है, तो योगी बाबा क्या कुछ करते हुए दिखेंगे? इसको लेकर योगी के गुरु के भरोसेमंद मुस्लिम सिपहसालार ने कितने बड़े खुलासे कर दिए हैं, इस पर देखिए हमारी खास रिपोर्ट।

पीएम मोदी की ढाल बन चुके भगवाधारी योगी आज की तारीख में उनके सबसे भरोसेमंद चेहरे हैं। तभी तो इस बात का खूब प्रचार करते हैं कि पीएम मोदी केवल सपने नहीं बुनते, हकीकत बुनते हैं। जनता के बीच जाकर मोदी की गारंटी का मतलब समझाते हैं, मोदी की गारंटी में 12 करोड़ किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि, 4 करोड़ गरीबों को आवास, 10 करोड़ गरीबों के घर में रसोई गैस का सिलेंडर, 12 करोड़ घरों में शौचालय की व्यवस्था, 80 करोड़ गरीबों को फ्री राशन और 60 करोड़ गरीबों को 5 लाख की स्वास्थ्य बीमा का कवर गिनाते हैं। और सबसे दिलचस्प बात यह है कि पीएम मोदी की राह पर चल पड़े योगी बाबा 2047 तक आत्मनिर्भर भारत का नारा बुलंद कर चुके हैं। 2024 में 2047 की नींव पड़ चुकी है, लेकिन क्या मंजिल तक पहुँचाने वाले सारथी का काम योगी बाबा करेंगे?

केंद्र में एंट्री मारते ही, योगी बाबा क्या करेंगे? यह तभी जाना जा सकता है, जब आप योगी के आज के व्यक्तित्व को जान सकें, जिसके बारे में ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ के भरोसेमंद सिपहसालार इंजीनियर निसार अहमद ने बताया है। ये वहीं इंजीनियर निसार अहमद हैं, जो महंत अवैद्यनाथ के सबसे करीबी माने गए। इन्होंने ही ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार सहित कई मंदिर और संस्थाओं की नींव रखी, यानी उनकी डिजाइनिंग की। और जब योगी आदित्यनाथ पर बोलने का समय आया, तो इंजीनियर निसार अहमद ने हर एक राज उगल दिया। योगी के व्यक्तित्व को लेकर बड़े-बड़े खुलासे करते हुए इन्होंने बताया:

इंजीनियर निसार अहमद की जुबानी, योगी के अनसुने राज:

  • योगी आदित्यनाथ बेहद कड़े प्रशासक हैं। वे चीटिंग बर्दाश्त नहीं करते।
  • पैरवी के बदले यदि आप उनसे खुद जाकर मिलें तो काम आसानी से हो जाता है। कोई काम पेंडिंग नहीं रखना चाहते।
  • वे बेहद ईमानदार हैं और ईमानदार लोगों को पसंद करते हैं।
  • गलती पर समझाते हैं, फिर चेतावनी देते हैं, फिर भी नहीं सुधरे तो कड़ी फटकार लगाते हैं।
  • बैठकर दरबार लगाना नहीं पसंद करते; जिस काम के लिए आए हो, करो और निकल लो।
  • छोटे महराज यानी योगी को हर चीज याद रहती है, उन्हें कोई दिग्भ्रमित नहीं कर सकता।
  • योगी आदित्यनाथ के ऊपर अपनी खानदानी कोई जिम्मेदारी नहीं है।
  • उनका खानदान ही पूरा देश, प्रदेश और गोरखपुर है। उनकी अगुवाई में तेजी से यूपी का विकास होगा।

योगी आदित्यनाथ के बारे में इन तमाम बातों का खुलासा इंजीनियर निसार अहमद ने एक चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में किया। इन बातों से यह साफ हो जाता है कि यूपी को कंट्रोल करने वाले योगी बाबा जैसे ही देश की सत्ता संभालेंगे, देश विरोधी ताकतों को दफन कर दिया जाएगा। विदेशी मोर्चे पर कोई भी विदेशी ताकत योगी के फैसले को पलट नहीं पाएगी। पड़ोसी मुल्कों की तरफ से नापाक साजिशों का तुरंत जवाब दिया जाएगा। देशहित से जुड़े मसलों में देरी नहीं की जाएगी। हिंदू राष्ट्र की दिशा और दशा बदलने के लिए कड़े फैसले तुरंत लिए जाएंगे।

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →
अधिक →