PM मोदी के पास बचे 9 महीनों में भारत में क़ौन सी क्रांति आनी है ? Dr Manmit Kumarr
सनातन के इस फ़ौलादी योद्धा की इच्छा शक्ति और देश हित से जुड़ी सोच का नतीजा है, जो आज भी मोदी नाम का मैजिक बरकरार है। इसी मैजिक में अब और कितना कुछ देखना बाक़ी है। 2025 के बचे 9 महीनों में एक मानसिक ज्योतिषी की पीएम मोदी को लेकर Psychic Predictions क्या कहती हैं ?
Follow Us:
देश के कर्मशील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस किसी कार्य को अपने हाथ में लिया, उसे फ़िनिश करके छोड़ा। इन दस सालों में पीएम मोदी की नामुमिकन को मुमकिन कर दिखाने की कला ने मोदी गारंटी को हर गारंटी के पूरा होने की गारंटी बना दिया। अयोध्या में भव्य राम मंदिर 370 की बेड़ियों से आज़ाद कश्मीर, UCC की एंट्री तीन तलाक़ और वक़्फ़ का ख़ात्मा। इस बीच बवाल मचा , हंगामा हुआ लेकिन पीएम मोदी के बढ़ते कदम डगमगाए नहीं। सनातन के इस फ़ौलादी योद्धा की इच्छा शक्ति और देश हित से जुड़ी सोच का नतीजा है, जो आज भी मोदी नाम का मैजिक बरकरार है। इसी मैजिक में अब और कितना कुछ देखना बाक़ी है। 2025 के बचे 9 महीनों में एक मानसिक ज्योतिषी की पीएम मोदी को लेकर Psychic Predictions क्या कहती हैं ?
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement