नौ नवनाथ चौरासी सिद्ध की शक्ति योगी पर क्या बोला देश का नंबर 1 तांत्रिक ?
विश्व पटल पर भगवाधारी क परंचम लहरा रहा है..यूपी से योगी युग की शुरुआत हो चुकी है..लेकिन इसी योगी युग में अभी और कितना कुछ देखना बाक़ी है। इसी को लेकर ख़ुद को महाकाल भक्त बताने वाले देश के नंबर 1 तांत्रिक रुद्र नाथ महाराज ने क्या कुछ कहा
Follow Us:
नौ नवनाथ चौरासी सिद्ध की शक्ति है योगी, गोरखनाथ मंदिर का कर्मशील मुखिया है योगी, यूपी की सत्ता का राजा है योगी, विघटनकारी ताक़तों का काल है योगी। आज की सबसे बड़ी हक़ीक़त यही है कि महाकुंभ के रास्ते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कीर्ति बढ़ती जा रही है। इन्हीं के नेतृत्व में सनातन के उगते सूर्य का प्रकाश चहु दिशाओं को रोशन कर रहा है, विश्व पटल पर भगवाधारी क परंचम लहरा रहा है..यूपी से योगी युग की शुरुआत हो चुकी है..लेकिन इसी योगी युग में अभी और कितना कुछ देखना बाक़ी है। इसी को लेकर ख़ुद को महाकाल भक्त बताने वाले देश के नंबर 1 तांत्रिक रुद्र नाथ महाराज ने क्या दी प्रतिक्रिया?
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें