आत्माओं के बीच पीएम मोदी पर सद्गुरु श्री रितेश्वर महाराज की बड़ी बात
आज अगर देश का संत समाज पीएम मोदी को सतयुग से कलयुग का सेतु बताता है, तो ऐसे में किसकी आत्मा पीएम मोदी में है ? इसको लेकर आनंदधाम के पीठाधीश्वर सद्गुरु श्री रितेश्वर महाराज के अनमोल विचार भी सुन लीजिये

Follow Us:
महाराष्ट्र चुनाव में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भटकती आत्माओं का ज़िक्र क्या किया, पूरा चुनावी संग्राम आत्मा के ईद-गिर्द घूमने लगा। भटकती आत्मा को दूसरों का काम बिगाड़ने में मज़ा आता है, पीएम मोदी के इन्हीं शब्दों से बौखलाए संजय राउत उन्हीं को अतृप्त आत्मा का समाधान ढूँढने का उपदेश देने लगे, हालाँकि राहुल गांधी दो साल पहले ही ये बता चुके हैं कि पीएम मोदी की आत्मा अडानी के अंदर बसती है। आत्माओं से जुड़े इन्हीं विवादित बयानों के बीच महाराष्ट्र के मंत्री सुरेश खाडे की बात को भुला पाना भी मुश्किल है, क्योंकि उन्होंने पीएम मोदी को भारत की आत्मा बताकर उन्हें अजेय कहा था…लेकिन क्या सच में ऐसा है ?
आज़ाद भारत के इतिहास में पीएम मोदी इकलौते ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्हें जनता ने तीन बार देश की सत्ता सौंपी और पीएम मोदी ने ख़ुद के 54 वर्षों के राजनीतिक करियर में एक चाय वाले से प्रधानमंत्री बनने का सफ़र तय किया। जनता के प्रति पीएम मोदी के निष्ठावान कार्यों ने उन्हें विश्व स्तर का नेता बनाया, आज भी मोदी है तो मुमकिन पर जनता को भरोसा है…आज भी पीएम मोदी के विजन 2047 में भारत ख़ुद को देखता है…
यह भी पढ़ें
आज भी पीएम मोदी की लोकप्रियता टॉप पर है…लेकिन इन सबके पीछे का मूल कारण क्या है? आज अगर देश का संत समाज पीएम मोदी को सतयुग से कलयुग का सेतु बताता है, तो ऐसे में किसकी आत्मा पीएम मोदी में है ? इसको लेकर आनंदधाम के पीठाधीश्वर सद्गुरु श्री रितेश्वर महाराज के अनमोल विचार भी सुन लीजिये