Advertisement

पाकिस्तान से हुई PM Modi के 400 पार पर भविष्यवाणी, झूम उठी इस्लामिक दुनिया

पाकिस्तान के अंबानी की बड़ी भविष्यवाणी, पीएम मोदी के 400 पार का बताया भविष्य। ख़ुशी से झूम उठे 57 मुस्लिम मुल्क, देखिये सिर्फ़ धर्म ज्ञान पर।

20 May, 2024
( Updated: 20 May, 2024
09:38 PM )
पाकिस्तान  से हुई PM Modi के 400 पार पर भविष्यवाणी, झूम उठी इस्लामिक दुनिया

दुनिया के नक़्शे पर मौजूद अरब वर्ल्ड तीन लाख वर्ग किलोमीटर से भी ज़्यादा क्षेत्रफल में फैला हुआ है। नजरें उठाकर देखेंगे, तो पश्चिम में मोरक्को और उत्तर में संयुक्त अरब अमीरात तक, सिर्फ़ इस्लामिक दुनिया मिलेगी और आज जब हिंदू बहुल भारत के हिंदू प्रधानमंत्री को लेकर पाकिस्तान के अंबानी ने भविष्यवाणी की, तो इसी इस्लामिक वर्ल्ड में अल हबीबी होने लगा यानी की 57 मुस्लिम देशों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। क्या है ये पूरा मामला आईये आपको हैं

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को छोड़ दिया जाए, तो इस समय इस्लामिक वर्ल्ड में भारत की तूंती बोल रही है। पीएम मोदी की मंदिर नीति का ही नतीजा है, जो आज खाड़ी देश पीएम मोदी की हिन्दुत्व वाली छवि को क़बूल कर चुके हैं। विरोधियों ने गुजरात दंगों की आड़ में विश्व पटल पर जिस एंटी मुस्लिम वाली छवि को बनाया उसे तोड़ते हुए पीएम मोदी ने गल्फ देशों के साथ प्रगाढ़ रिश्ते क़ायम किये। गुजरात की धरती से पीएम मोदी ख़ुद ये बोल चुके हैं कि '2014 के बाद से हमने इस्लामिक देश सऊदी अरब, यूएई और बहरीन से दोस्ती मज़बूत की है. इन देशों के सिलेबस में योग को आधिकारिक रूप से शामिल किया गया है. भारत के हिन्दुओं के लिए अबूधाबी और बहरीन में मंदिर भी बन रहा है


जब पीएम मोदी यूएई जाते हैं, तो उनके स्वागत में मुल्क के राष्ट्रपति शेख़ मोहम्मद बिन जाएद ख़ुद खड़े रहते हैं और जब शेख़ मोहम्मद भारत आते हैं, तो तमाम प्रोटोकॉल तोड़कर पीएम मोदी उनसे रिसीवर करने एयरपोर्ट आते हैं..देखा जाए, तो पीएम मोदी का  व्यावहारिक राजनीति वाला माइंडसेट और एक मज़बूत नेता वाली शैली ने भारत और इस्लामिक देशों के बीच की दूरियों को मिटाया है। यही कारण है, जो आज इस्लामिक दुनिया फिर से पीएम मोदी की सरकार देखना चाह रही है। तभी तो पाकिस्तान के अंबानी कहने जाने वाले उद्योगपति साजिज तरार ने पीएम मोदी के जीतने की भविष्यवाणी क्या की, मुस्लिम देशों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। हाल ही में भारत की चुनावी हवा के भाँपते हुए पाकिस्तानी-अमेरिकी व्यवसायी साजिद तरार ने ना सिर्फ़ पीएम मोदी की जमकर तारीख़ की है, बल्कि उनके तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की भी उम्मीद जताई है। साजिज तरार का कहना है कि  नरेंद्र मोदी एक मजबूत नेता हैं, उन्होंने भारत को महत्वपूर्ण रूप से आगे बढ़ाया है, और उनके तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की उम्मीद है।मोदी केवल भारत के लिए, बल्कि क्षेत्रीय स्तर पर और दुनिया के लिए भी फायदेमंद हैं। मुझे उम्मीद है कि एक दिन पाकिस्तान को भी इसी तरह की क्षमता वाला नेता मिलेगा।


आज जब पीएम मोदी को दैवीय शक्ति बताया जा रहा है, तो उसको लेकर साजिज तरार का कहना है कि मोदी एक असाधारण नेता हैं। वे एक प्राकृतिक जन्मजात नेता हैं। वह एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में पाकिस्तान का दौरा किया है और अपनी राजनीतिक पूंजी को जोखिम में डाला है।

यह भी पढ़ें


 भले ही पाकिस्तान के अंबानी कहे जाने वाले साजिज तरार की इन बातों से पाकिस्तानी हुकूमत को एतराज़ हो लेकिन बाक़ी की गल्फ़ दुनिया के अन्य मुस्लिम देश इस बात से उत्साहित है कि तीसरी बार भी मोदी सरकार रही है।

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें