Advertisement

सोने की चिड़िया से शेर बन रहे Bharat में वायरल हुई Neem Karoli बाबा की भविष्यवाणी

नीम करौली बाबा की गोल्ड वाली भविष्यवाणी । कैंची धाम से बाबा ने दिखाई अद्भुत लीला, अमेरिका की ज़ुबान पर बाबा का चमत्कार ।

सोने की चिड़िया से शेर बन रहे Bharat में वायरल हुई Neem Karoli बाबा की भविष्यवाणी

आज की डेट में सबसे ज़्यादा सोना अगर किसी के पास है, तो वे है शक्तिशाली अमेरिका जिसकी तिजोरी सोने की चमक से चौबिसों घंटे चमचमाती रहती है। गोल्ड रिजर्व वाले देशों की लिस्ट में अमेरिका टॉप पर बैठा है। लगभग 8 हज़ार टन गोल्ड का मालिक अमेरिका ख़ुद है फिर उसके बाद जर्मनी और इटली और हमारा ख़ुद का देश भारत नौवें नंबर पर है। हालाँकि एक वक़्त ऐसा भी था, जब अखंड भारत पर सोने की चिड़िया का तमग़ा लगता था। अब चिड़िया से शेर बनने की मेहनत हो रही है, लेकिन इन सबके बीच कैंची धाम से किसमत बनाने वाले करौली बाबा की गोल्ड से जुड़ी भविष्यवाणी वायरल हो रखी है। गोल्ड से जुड़ी बाबा की किस भविष्यवाणी को ना सिर्फ़ भारत बल्कि सात समंदर पार अमेरिका तक सुना जा रहा है। भविष्यवाणी का बाबा के चमत्कार से क्या कनेक्शन है। क्या है ये पूरा मामला, आईये आपको बताते हैं।

फ़ेसबुक के मार्क ज़ुकेरबर्ग हो या फ़िर एप्पल के स्टील जॉब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों या फिर जाने-माने लेखक रिचर्ड अल्बर्ट शायद ही ऐसा कोई हो, जिसकी ज़ुबान पर नीब क़रोली बाबा का नाम ना आया हो, आडम्बर से दूर, दिखावे से दूर संसारिक मोह माया ये दूर, नीब क़रोली बाबा संत के रूप में परमात्मा के अवतार माने गये। तभी तो इनके भक्त आज भी सात समंदर पार तक फैले हुए हैं। नीब करौरी बाबा ​की गिनती 20वीं सदी के एक ऐसे संत के रूप में होती है, जिनकी कही बातों पर दुनिया आज भी अमल करती है। यही कारण है कि आज भी बाबा के चमत्कारों की कहानियाँ हमारे बीच ज़िंदा है। इन दिनों बाबा की एक ऐसी चमत्कारी कहानी की चर्चा चारों तरफ़ है, जो गोल्ड से जुड़ी है। गोल्ड को लेकर बाबा की प्रचलित कहानी एक ऐसे सोने के व्यापारी पर आधारित है, जिसने बाबा को ख़रीदने का प्रयास किया।


कैंची धाम से जुड़ी मान्यता कहती है, सोने का व्यापारी भी बाबा का बड़ा भक्त था. हालांकि बाज़ार की हालत उस समय बहुत अच्छी चल रही थी लेकिन उस व्यापारी ने बाबा के कहने पर अपना सारा सोना बेच दिया। जैसे ही उसने बाबा का कहा माना उसने देखा कि उसके सामने ही सामने सोने का दाम धड़ाम से गिर गए। व्यापारी की आंखों से आंसू निकल आए। वो बाबा की इस चमत्कारी दृष्टि का एक बार फिर भक्त बन गया। उस व्यापारी का भारी नुकसान होने से तो बचा ही साथ ही उसे जबरदस्त मुनाफा भी हुआ। अगली बार जब वो बाबा से मिलने कैंची धाम आश्रम पहुंचा तो उसने बाबा को 2000 रुपये भेंट करने चाहे। नीम करोली बाबा भक्त के दान की मंशा को भी जान जाते थे। बाबा ने उसे साफ मना कर दिया। व्यापारी के लाख आग्रह करने पर भी उन्होने उससे वो पैसे नहीं लिए। जब व्यापारी आश्रम से चला गया तो बाबा के साथ रहने वाले लोगों ने उनसे पूछा की आश्रम के विकास के लिए पैसों की बहुत जरुरत है तो आपने ये पैसे क्यों नहीं लिए। तब बाबा नीम करोली ने कहा कि उस व्यापारी की मंशा हमे देने से ज्यादा हमसे फायदा उठाने की थी। वो हमें खरीदना चाह रहा था। बाबा की ये बात सुनकर सब लोग ये अच्छे से जान गए कि कोई भी चीज़ उनसे छिपी नहीं। 

यह भी पढ़ें


ऐसी अनगिनत कहानियाँ हैं, जो की नीम करौली बाबा के चमत्कारों से भरी पड़ी हैं। करौली बाबा की यही गोल्ड वाली भविष्यवाणी अमेरिका तक सुनी जाती है क्योंकि बाबा के भक्त पूरे अमेरिका में फैले हुए हैं। बाबा के भक्तों की लिस्ट में अमेरिकी भी कहीं पीछे नहीं है। कैंची धाम की अदृश्य शक्ति और नीम करौली बाबा के चमत्कारों पर आपको कितना भरोसा है। 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें