Advertisement

कैलाश पर्वत से महाकुंभ आए नागा सन्यासी ने दिखाई ब्रह्माण्ड की रियल पिक्चर

तीर्थराज प्रयागराज में विश्व का सबसे बड़ा ग्लोबल धार्मिक इवेंट आयोजित है, इसी महाकुंभ में कैलाश पर्वत से पधारे एक संन्यासी बाबा ने ख़ुद की आप बीती पर बात करते हुए सनातन विरोधी ताक़तों को लेकर क्या कुछ कहासुनिये इस वीडियो में।

26 Jan, 2025
( Updated: 26 Jan, 2025
03:30 PM )
कैलाश पर्वत से महाकुंभ आए नागा सन्यासी ने दिखाई ब्रह्माण्ड की रियल पिक्चर

हिंदुओं के लिए कैलाश पर्वत तीर्थों से भी ऊपर है, ये वो स्थान है। जिसमें इस ब्रह्मांड के संहारक कहे जाने वाले त्रिपुरारी और जटाधारी महादेव बसते हैं। कैलाश की इसी पावनधरा पर भोले संग उनके गणों का भी बसेरा है। धर्म ग्रंथों से लेकर पौराणिक कथाओं में , कैलाश पर्वत पर भगवान शिव की दुनिया मिलती है। यही कारण है कि आज भी कैलाश पर्वत नागा सन्यासियों का सबसे पसंदीदा ठिकाना माना जाता है। इस बार इसी कैलाश पर्वत से महाकुंभ पधारे एक नागा बाबा ने ख़ुद के सन्यासी जीवन की जो पिक्चर दिखाई, उसमें ख़ुद को किनके लिए काल बताया है, ये जानने के लिए देखिये महाकुंभ की मिट्टी से नागा संन्यासी का Exclusive Interview 

Tags

Advertisement
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement