Advertisement

भारत के रीयल कोहिनूर पर बोलकर मौलाना साहब ने कट्टरपंथियों को कहीं का नहीं छोड़ा

बैक टू बैक ऐतिहासिक फ़ैसले लेकर देश की दिशा बदलने में सक्षम देश के नंबर एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्या देश के रियल कोहिनूर है ? आज ये सवाल इसलिए क्योंकि वक़्फ़ संसोधन बिल को दोनों सदनों से हरी झंडा मिल चुकी है लेकिन विरोध की चिंगारी अब तर भड़की हुई है

बैक टू बैक ऐतिहासिक फ़ैसले लेकर देश की दिशा बदलने में सक्षम देश के नंबर एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्या देश के रियल कोहिनूर है ? आज ये सवाल इसलिए क्योंकि वक़्फ़ संसोधन बिल को दोनों सदनों से हरी झंडा मिल चुकी है. संसद के रास्ते पीएम मोदी ने वक़्फ़ की दादागिरी पर फ़ुलस्टॉप लगा दिया है लेकिन इसके ख़िलाफ़ आंदोलन की चिंगारी बुझने का नाम नहीं ले रही है। ऐसा नहीं है कि देश का प्रत्येक मुसलमान वक़्फ़ संसोधन बिल के ख़िलाफ़ है लेकिन जो लोग इसके विरोध में है, वो सड़कों पर हैं। अहमदाबाद से कलकत्ता तक विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।  ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड इस बिल को जम्हूरियत के लिए काला अध्याय और कलंक बता रहा है. धमकी दी जा रही है, देश का मुसलमान शांत नहीं बैठेगा जबकी मुस्लिम समुदाय जुड़े अधिकांश लोग बिल के समर्थन में पीएम मोदी को अपना थम्सअप दिखा चुके हैं हालाँकि इसी हंगामे के बीच धर्म ज्ञान पर धर्म से मुसलमान और कर्म से मौलाना इस्लामी विद्वान सैयद कौकब मुजतबा ने देश के बोलते हुए कोहिनूर को लेकर कितनी बड़ी भविष्यवाणी कर डाली है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →