Advertisement

योगी की तांत्रिक शक्तियों के बारे में तांत्रिक दुनिया से अघोरी शिवानी दुर्गा से जानिए

भगवाधारी राज में क्या सनातन का उत्थान हो पा रहा है ? आज की डेट में वैश्विक ताकते योगी को चाहकर भी नज़र अंदाज क्यों नहीं कर पा रही हैं ? इसको लेकर 6398 फुट की ऊँचाई से भारत की टॉप की महिला अघोरी तांत्रिक शिवानी दुर्गा ने सत्यता की कौन सी तस्वीर दिखाई है।

04 Apr, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
11:53 PM )
योगी की तांत्रिक शक्तियों के बारे में तांत्रिक दुनिया से अघोरी शिवानी दुर्गा से जानिए

1994 से लेकर 2025 तक, इन 31 सालों में अजय सिंह बिष्ट महंत योगी आदित्यनाथ क्या बने। जनता ने उन्हें मठाधीश से मुख्यमंत्री बना डाला। पग-पग के रास्ते योगी बाबा का भगवाधारी रंग यूपी पर चढ़ता गया और आज समूचा उत्तर प्रदेश भगवामय हो गया। योगी के रहने से आज की यूपी बदली-बदली नजर आ रही है। यही कारण है कि योगी में पीएम मोदी का वारिस देखा जाने लगा है और अगर यही वारिस कल का मोदी बनेगा, तो आज का भारत कल कैसा दिखेगा, ये आप सोचकर बताइयेगा और हम आपको बताएँगे। अबकी बार तांत्रिक दुनिया से योगी के लिए क्या पैग़ाम सामने आया है। अपने संन्यासी जीवन में राजनीति के रास्ते जनता की सेवा कर रहे हैं, योगी बाबा साफ कह चुके हैं कि राजनीति उनके लिए फ़ुल टाइम जॉब नहीं है क्योंकि वास्तव में वो एक योगी है..और इसी योगी की अपनी एक समय सीमा है लेकिन जितना समय अभी इस योगी के पास है, क्या उसी में विकसित भारत की पिक्चर दिखेगी। ये सवाल इसलिए क्योंकि योगी आदित्यनाथ की करिश्माई शख़्सियत ने अभी से विश्व को सम्मेहित कर दिया है। विश्व पटल पर योगी नाम का डंका बज रहा है। 

यह भी पढ़ें

दुनिया के देश यूपी में भारी भरकम इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं। विदेशी उद्योगपति योगी की चौखट पर आ रहे हैं। योगी के हर एक फ़ैसले को जनता बिना इफ़ एंड बट के स्वीकारती है। राजनीतिक पंडित ये तक कहते हैं कि पीएम मोदी की तरह योगी बाबा में भी सामने वाले को अपनी ओर आकृषित करने की अद्भुत शक्ति है लेकिन क्या हम उसे तंत्र मंत्र से जोड़ सकते हैं। मोदी-योगी की सत्ता में क्या देश के संत समाज को उचित सम्मान मिल पा रहा है ? भगवाधारी राज में क्या सनातन का उत्थान हो पा रहा है? आज की डेट में वैश्विक ताकते योगी को चाहकर भी नज़र अंदाज क्यों नहीं कर पा रही हैं ? इसको लेकर 6398 फुट की ऊँचाई से भारत की टॉप की महिला अघोरी तांत्रिक शिवानी दुर्गा ने सत्यता की कौन सी तस्वीर दिखाई है। 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें