महाकाल में लगी भीषण आग के बाद क्या ख़तरे में पीएम मोदी ? भविष्य मालिका पुराण
हाल ही में महाकाल लोक के गेट नंबर 1 के आसपास लगी भीषण आग के चलते भक्तों में अफरा तफ़री मच गई, जिसके बाद अब प्रलयकारी तूफ़ान आने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन क्या ऐसा है? बता रहे हैं परम पूजनीय पंडित श्री काशी नाथ मिश्र जी।