पश्चिम बंगाल हिंसा के बीच क्या गिरने वाली है ममता सरकार ? जगत गुरु रामभद्राचार्य की भविष्यवाणी
जगत गुरु स्वामी रामभद्राचार्य के शिष्य आचार्य धीरेंद्र शास्त्री , इस पूरे मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताकर अन्य प्रदेशों से भी हिंदुओं के भागने की भविष्यवाणी कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ़ ममता की सत्ता गिरने की भविष्यवाणी जगत गुरु स्वामी रामभद्राचार्य पहले ही कर चुके हैं ?
Follow Us:
जिसने योगी पर मृत्यु कुंभ का आरोप मढ़ा, आज उसी के गढ़ में मातम पसरा हुआ है।मुर्शीदाबाद में भड़की दंगों की चिंगारी ने ममता के सिंहासन को हिलाकर रख दिया हैं, आलम ये है कि प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने की माँग रफ़्तार पकड़ चुकी है. लहराते इस्लामी झंडों के बीच भगवा पताका उतारा जा रहा है..वक़्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ सड़कों पर उतरे चरमपंथी हिंदुओं के खून के प्यासे हैं. बहुसंख्यक होते हुए थी, बंगाल का हिंदू आज पलायन करने पर मजबूर है. दीदी की सत्ता में ख़ुद के देश में हिंदुओं की ऐसी हालत देखकर, संत समाज भड़का हुआ भी है और सहमा हुआ भी हैं. इसी कड़ी में जगत गुरु स्वामी रामभद्राचार्य के शिष्य आचार्य धीरेंद्र शास्त्री, इस पूरे मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताकर अन्य प्रदेशों से भी हिंदुओं के भागने की भविष्यवाणी कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ़ ममता की सत्ता गिरने की भविष्यवाणी जगत गुरु स्वामी रामभद्राचार्य पहले ही कर चुके हैं ?
वक़्फ़ बोर्ड को लोक सभा और राज्य सभा से हरी झंडी क्या मिली. वक़्फ़ की दादागिरी पर कैंची क्या चली , वक़्फ़ बिल पर क़ानूनी ठप्पा क्या लगा. भारत का एक हिस्सा धूं-धूं कर जलने लगा. पश्चिम बंगाल का मुर्शिदाबाद दंगों की आग में जल रहा है. वक़्फ़ के विरोध में कट्टरपंथियों ने सड़कों पर ऐसा तांडव मचाया कि बंगाल के रास्ते पूरे हिंदुस्तान में हड़कंप मच गया. मुर्शिदाबाद, नॉर्थ 24 परगना, हुगली और मालदा..इन जगहों पर हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन में गाड़ियां जली, दुकानों-घरों में तोड़फोड़ कर लूटी गईं, 3 लोगों की मृत्यु हो गई..भड़की हिंसा में भीड़ ने पिता-बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी..हिंदू बहन-बेटियों के साथ छेड़खानी की गई. हिंदुओं के घर जला दिये गये. जिस कारण मुर्शिदाबाद में हिंदुओं के पलायन करने की तस्वीर भी सामने आई. पश्चिम बंगाल में काटे और मारे जा रहे है हिंदुओं की इसी दुर्दशा पर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की बड़ी टिप्पणी सामने आई है. हिंदुओं को एक करने में जुटे धीरेंद्र शास्त्री ने मुर्शिदाबाद हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. फिर उसके बाद अन्य प्रदेशों से हिंदुओं के पलायन की भी भविष्यवाणी कर डाली. साफ़ शब्दों में ये बोले, हिंदू पलायन कर रहा है और इस प्रकार भागता रहेगा तो वो दिन दूर नहीं जब, मध्य प्रदेश से भी हिंदू भागेगा और महाराष्ट्र से भी हिंदू भागेगा, गुजरात से भी हिंदू भागेगा, हिंदू डरा हुआ है और डराया जा रहा है।प्रायोजित तरीके से डराया जा रहा है। देश का दुर्भाग्य है, खासकर हिंदुओं का दुर्भाग्य है।हिंदू न एकजुट है और न जगा हुआ है। इसलिए ऐसा हो रहा है। लेकिन जल्दी ही रोक लगेगी, हमें भरोसा है।
बंगाल के भयावह हालातों को देखकर भी आचार्य धीरेंद्र शास्त्री इसी उम्मीद है कि हिंदुओं के पलायन पर रोक लग पाएगी लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का क्या ? जिनकी सत्ता गिरने की भविष्यवाणी महाकुंभ के समय में ही हो चुकी थी..जी हाँ, धीरेंद्र शास्त्री के गुरु तुलसी पीठाधीश्वर शास्त्रों के ज्ञाता, जगत गुर स्वामी रामभद्राचार्य , जो रोज़ाना मन के चक्षु से रामलला के दर्शन करते हैं, वो अपनी इसी आँखों से ममता का सर्वनाश होता देख चुके हैं दरअसल महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या के मौक़े पर मची भगदड़ में मारे गए लोगों को लेकर सीएम ममता ने योगी पर मृत्यु कुंभ का आरोप लगाया था ये कहा था कि योगी के नेतृत्व में महाकुंभ मृत्यु कुंभ बन चुका है, जिस पर संत समाज ने कड़ी आपत्ति जताई थी और ख़ुद सामने आकर जगत गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने ममता की बुद्धि को निकृष्ट बताकर ये भविष्यवाणी की थी कि सनातन का झंडा गिराने वालों का झंडा गिर जाएगा, जो अब सत्य सिद्ध होती दिख रही है. मुर्शीदाबाद हिंसा के बाद भी क्या दीदी अपना क़िला बचा पाने में कामयाब हो पाएगी, अबकी पश्चिम बंगाल किसके साथ खड़ा दिखेगा ?
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement