अगर घर की नकारात्मक ऊर्जा से हैं परेशान, तो इन बातों को ध्यान में रखकर इन वास्तु उपायों को जरुर करें
रोजाना जाने-अनजाने में की गईं गलतियां हमारे जीवन में कई मुसीबतें खड़ी कर देती हैं लेकिन, इन परेशानियों से निजात पाने के लिए आप इन वास्तु उपायों को जरूर अपनाएं. ये उपाय वास्तु दोष को काफी हद तक कम कर सकते हैं.
Follow Us:
आज हर कोई चाहता है कि उसके घर में शांति बनी रहे, घर में पैसे की कभी कमी नहीं हो, साथ ही सुख-समृद्धि भी वास करें. लेकिन हम कई बार जाने-अनजाने में ऐसी गलतियां कर जाते हैं जो वास्तु दोष का कारण बन जाती हैं और यही जाने-अनजाने में की गई गलतियां रिश्तों में खटास, स्वास्थ्य में परेशानी और मानसिक तनाव का कारण बन जाती हैं. लेकिन आप वास्तु के कुछ उपायों को जानकर अपने घर की तमाम परेशानियों को खत्म कर सकते हैं.
वास्तु दोष को ठीक करेंगे ये आसान उपाय
घर के दरवाजे के साथ बरतें सावधानी
हमेशा ध्यान रखें कि घर का दरवाजा साफ-सुथरा होना चाहिए.
अपने जूते-चप्पल घर के बाहर ही उतारें, इससे नकारात्मक ऊर्जा घर के बाहर ही रहेगी.
रोजाना अपने घर में कपूर और लौंग जरूर जलाएं.
ध्यान रखें कि दरवाजे से कोई भी चिर-चिर की आवाज न आ रही हो.
साथ ही घर का दरवाजा सही अवस्था में होना चाहिए.
घर के दरवाजे पर शुभ-लाभ और स्वास्तिक का चिन्ह भी जरूर बनाएं.
घर के मंदिर को हमेशा सही दिशा में बनवाएं
यदि पूजा घर में ज्यादा सामान है तो उसे वहां से हटा दें.
अगर आपके घर के मंदिर में ज्यादा भगवानों की तस्वीरें हैं तो उन्हें भी हटा देना चाहिए.
घर के मंदिर की रोजाना साफ-सफाई जरूर करें.
अगर आपका मंदिर दक्षिण दिशा में है तो भी यह शुभ संकेत नहीं होता है. ऐसे में घर में अशांति बनी रहती है. ऐसे में आप मंदिर की उत्तर-पूर्व दिशा में छोटा सा पूजा यंत्र जरूर स्थापित कर लें.
घर में लगे शीशे की गलत जगह
अपने बेड या फिर मुख्य द्वार के सामने शीशा भूलकर भी न लगाएं.ऐसा करने से यह आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ा सकता है. ऐसा करने से नए वास्तु दोष उत्पन्न हो सकते हैं इसलिए अपने घर में शीशा हमेशा उत्तर या फिर ईशान कोण में ही लगाएं. पूर्व दिशा में शीशा लगा सकते हैं, इससे भी घर में सुख-समृद्धि आती है. रात में भी शीशे को खुला न छोड़ें. सोने से पहले शीशे को किसी कपड़े से जरूर ढक दें.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement