गणेश चतुर्थी के 10 दिनों तक कैसे करें बप्पा की पूजा और सेवा? क्या है गणपति की विदाई का शुभ मुहूर्त, जानिए…
गणेश चतुर्थी के दौरान घर में स्थापित किए गए बप्पा की 10 दिनों तक सेवा किस प्रकार करनी चाहिए, क्या किसी कारणवश 10 दिन से पहले गणेश विसर्जन किया जा सकता है? जानिए...
Follow Us:
हर साल की तरह इस बार भी गणेश चतुर्थी का त्यौहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को आने वाला ये त्यौहार पूरे भारत में भक्ति का रंग बिखेर रहा है. इस अवसर पर बप्पा के भक्त बप्पा को पूरे 10 दिनों के लिए अपने घर लेकर आ रहे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन 10 दिनों में बप्पा की किस तरह से सेवा की जाती है? क्या आप ये जानते हैं कि इस दौरान आप बप्पा को खुश करने के लिए क्या किया जा सकता है? इतना ही नहीं, क्या आप ये जानते हैं कि इस बार बप्पा की विदाई का शुभ मुहूर्त क्या है?
10 दिनों तक किस तरह करें बप्पा की पूजा-अर्चना?
- गणेश चतुर्थी में गणपति स्थापना के बाद पूरे 10 दिनों तक उनकी पूजा पूरे श्रद्धा भाव से की जाती है. इस दौरान इन बातों को ध्यान में रखकर पूजा-अर्चना कर सकते हैं.
- गणेश चतुर्थी के दिन बप्पा की अपने घर में स्थापना करें.
- स्थापना करने से पहले पूरे घर और मंदिर को अच्छे से साफ कर लें.
- बप्पा को नए आभूषणों, स्वच्छ वस्त्र और मोतियों की मालाओं से सजाएं.
- बप्पा की नियमित रूप से पूजा-अर्चना कर आरती का गायन जरूर करें.
- रोजाना गणेश जी को 21 दूर्वा की गांठें चढ़ाना शुभ होता है.
- रोजाना ताजे फूल चढ़ाकर चंदन, कुमकुम और हल्दी से तिलक करें.
- रोजाना प्रसाद के रूप में मोदक, फल, खीर जरूर अर्पित करें.
- रोजाना गणेश भगवान के प्रसिद्ध मंत्र "ॐ गं गणपतये नमः" का जाप 108 बार जरूर करें. इससे आप अपने आपको भगवान गणेश के साथ जुड़ा हुआ महसूस करेंगे.
- आप इन 10 दिनों के दौरान पंडित की मदद से गणेश जी के नाम से हवन भी करवा सकते हैं.
- बप्पा की सेवा के समय इन बातों का ध्यान भी जरूर रखें, साथ ही इन चीजों के माध्यम से आप बप्पा को खुश कर सकते हैं और उनकी कृपा प्राप्त कर सकते हैं.
बप्पा की विदाई का शुभ मुहूर्त
बप्पा की स्थापना के बाद बप्पा का विसर्जन अनंत चतुर्दशी को ही करना चाहिए, लेकिन अगर कोई भक्त किसी कारणवश बप्पा का विसर्जन पहले ही करना चाहता है तो कर सकता है, लेकिन अनंत चतुर्दशी के दिन करना श्रेष्ठ होता है. साथ ही एक बात और कि बप्पा के विसर्जन से पहले आप उनकी पूजा-अर्चना जरूर कर लें.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement