गुरु के अतिचारी होते ही 8 सालों में कितने मुल्कों का जड़ से विनाश तय है ? स्वामी योगेश्वरानंद गिरी जी की भविष्यवाणी
अब जब देवगुरु बृहस्पति 8 सालों के लिए अतिचारी होने जा रहे है, 14 मई के बाद से अपनी अतिचारी अवस्था में रहकर बिना देरी किये दंडित करेंगे..अखंड भारत पर लगी फफूँद को मिटाएँगे, तो ऐसे में कितने मुल्कों का विनाश नीयति में लिखा है, बता रहे हैं आध्यात्मिक गुरु स्वामी योगेश्वरानंद गिरी महाराज जी