Yogi के नये सिंघम की ढाल बनी Harsha Richharia ने किनके चांडाल बनने की बात कही ?
मॉडलिंग की दुनिया से दूरी बना चुकी साध्वी हर्षा रिछारिया का यह बयान हाल ही में सामने आया, जब प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है और ख़ाकी में अनुज चौधरी जैसे सिंघम एक्शन मोड में हैं। बीते दिनों 68 तीर्थों की नगरी संभल पहुंची हर्षा रिछारिया ने हिंदुओं के खिलाफ होने वाली हिंसा पर मुंहतोड़ प्रहार किया और CO अनुज चौधरी के होली जुमा वाले बयान का समर्थन भी किया। लेकिन सवाल यह उठता है कि बेटियों के लिए 'चांडाल' शब्द का इस्तेमाल उन्हें क्यों करना पड़ा? इस बयान को लेकर विवाद क्यों उठ खड़ा हुआ है? जानने के लिए पढ़ें हमारी यह खास रिपोर्ट।
Follow Us:
यह भी पढ़ें
Advertisement
Advertisement