अयोध्या Ram Mandir के मुख्य पुजारी Acharya Satyendra Das का निधन से पहले का धमाकेदार Interview
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान मौक़ा हमें भी मिला आचार्य सत्येंद्र दास से बातचीत करने का … हिंदू राष्ट्र और देश के कर्मयोगी को लेकर जब हमने उनसे सवाल पूछे , तब उन्होंने पीएम मोदी को लेकर क्या कुछ कहा…..निधन से पहले आचार्य सत्येंद्र दास सच का कौन सा आईना दिखाकर गये…देखिये उनके इस इंटरव्यू में
13 Feb 2025
(
Updated:
11 Dec 2025
12:25 AM
)
Follow Us:
राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास अब इस दुनिया में नहीं रहे। लंबे समय से बीमार चल रहे थे, लखनऊ के संजय गांधी में उनका इलाज भी चल रहा था। बीते कुछ दिनों से उनकी हालत नाज़ुक थी और आज सुबह ब्रेन हेमरेज के कारण जैसे ही उनके निधन की ख़बर सामने आई, समूची अयोध्या में शोक की लहर दौड़ गई।क्योंकि ये वहीं आचार्य सत्येंद्र दास हैं, जिन्होंने टैंट में रहकर अपना संपूर्ण जीवन रामलला की सेवा में समर्पित किया। ये वहीं आचार्य सत्येंद्र दास हैं, जो बाबरी विध्वंस के समय भी मंदिर परिसर में पूजा करते थे।ये वहीं आचार्य सत्येंद्र दास हैं, जिनकी राम मंदिर आंदोलन में एक निर्णायक भूमिका रही।ये वहीं आचार्य सत्येंद्र दास हैं, जिनकी सरलता, भक्ति और निष्ठा राम भक्तों के लिए सदैव सम्मानित रही।और ये वहीं आचार्य सत्येंद्र दास हैं, जिन्होंने राम मंदिर निर्माण के दौरान सभी धार्मिक अनुष्ठानों को संपन्न कराया।बहरहाल निधन के बाद संत समाज से लेकर नेताओं की प्रतिक्रियाएँ आनी शुरु हो चुकी है, प्रदेश के मुख्यमंत्री मंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी संवेदनाएँ व्यक्त करते हुए ये कहा।“आचार्य सत्येंद्र दास जी का निधन अपूरणीय क्षति है। उनका जीवन भक्ति और सेवा का प्रतीक था। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।”
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान मौक़ा हमें भी मिला आचार्य सत्येंद्र दास से बातचीत करने का ।हिंदू राष्ट्र और देश के कर्मयोगी को लेकर जब हमने उनसे सवाल पूछे , तब उन्होंने पीएम मोदी को लेकर क्या कुछ कहा। निधन से पहले आचार्य सत्येंद्र दास सच का कौन सा आईना दिखाकर गये ।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें