तुलसी के इन रामबाण उपायों से होगी हर परेशानी दूर !
तुलसी जिसे हमारे शास्त्रों के अनुसार देवी का दर्जा दिया जाता है क्योंकि तुलसी को भगवान विष्णु की पत्नी के समान महत्वपूर्ण माना जाता है. तुलसी का पौधा जन्म से लेकर मृत्यु तक हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. हर पूजा में तुलसी के इस पौधे का इस्तेमाल किया जाता है. इस पौधे के बिना भगवान विष्णु की पूजा अधूरी मानी जाती है. तो इतने चमत्कारी पौधे का इस्तेमाल करके आप अपने जीवन की कुछ परेशानियों को कम कर सकते हैं. जी हां, इस वीडियो में बताए गए कुछ उपायों को करके आप अपने जीवन की परेशानियों को कम कर सकते हैं.

सनातन धर्म में तुलसी को पूजनीय माना जाता है, शास्त्रों में भी तुलसी का उल्लेख देखने को मिलता है. इसे साक्षात भगवान विष्णु की पत्नी के रुप में पूजा जाता है. तुलसी को घर में लाने मात्र से भक्तों की किस्मत बदल जाती है, तो सोचिए जब आप मां तुलसी के कुछ उपायों को करेंगे तो आपके जीवन में कितने बदलाव आ सकते हैं, तो चलिए जानते हैं शास्त्रों के अनुसार तुलसी का महत्व ? आखिर कैसे तुलसी को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है ? तुलसी के किन उपायों को करने से आप अपने जीवन को खुशियों से भर सकते हैं ? कैसे आप अपने जीवन की परेशानियों को खत्म कर सकते हैं ? और कैसे इन उपायों को करने से आप अपनी जिंदगी में तरक्की को हासिल कर सकते है ?
जन्म से लेकर मृत्यु तक, त्योहार से लेकर मातम तक, पूजा से लेकर भोग लगाने में तुलसी का बहुत महत्व होता है। बिना तुलसी के पत्तों के भगवान विष्णु की पूजा को अधूरा माना जाता है. बिना तुलसी के भगवान विष्णु को भोग नहीं लगाया जाता। हिन्दू धर्म में तुलसी को बहुत ही शुभ माना गया है। लेकिन क्या आप जानते है कि भगवान विष्णु तो मां लक्ष्मी के पति है लेकिन उन्होंने तुलसी से विवाह क्यों किया ? चलिये जानते है ! पौराणिक कथाओं के अनुसार, जालंधर नामक एक बहुत शक्तिशाली राक्षस था, जिसकी पत्नी थी वृंदा। लेकिन यह राक्षस की पत्नी भगवान विष्णु की परम भक्त थी. वृंदा भगवान विष्णु की पूजा में लीन रहती थी. यह देखकर भगवान विष्णु उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी किया करते थे. वहीं वृंदा का पति जालंधर चारों ओर आतंक मचाए हुए था, जिससे सभी देवता अत्यंत परेशान हो गए। तब सभी देवता भगवान विष्णु के पास गए और उन्हें सारी बात बताई. इसके बाद भगवान विष्णु ने जालंधर का रूप धारण कर वृंदा के पास गए. वृंदा ने उन्हें अपना पति समझकर स्पर्श कर लिया, जिससे उसकी पवित्रता भंग हो गई. इस पवित्रता के नष्ट होते ही जालंधर की शक्तियाँ भी समाप्त हो गईं, और भगवान शिव ने उसका सिर धड़ से अलग कर दिया. जब वृंदा को इस छल की सच्चाई का पता चला, तो उसने क्रोधित होकर भगवान विष्णु को पत्थर बनने का श्राप दे दिया. जिसके प्रभाव से भगवान विष्णु शालिग्राम रूप में परिवर्तित हो गए. जब यह बात मां लक्ष्मी को पता चली, तो वे अत्यंत दुखी हुईं और उन्होंने वृंदा से श्राप वापस लेने का आग्रह किया. वृंदा ने श्राप तो वापस ले लिया, लेकिन दुःख से व्याकुल होकर आत्मदाह कर लिया. जिस स्थान पर वृंदा का दाह हुआ, वहाँ एक पौधा उत्पन्न हुआ, जिसे भगवान विष्णु ने तुलसी नाम दिया और कहा कि मेरे शालिग्राम स्वरूप की पूजा तुलसी के साथ की जाएगी. इस कारण देव उठनी एकादशी के अगले दिन शालिग्राम का विवाह मां तुलसी से कराया जाता है लेकिन तुलसी का जितना आध्यात्मिक महत्व है, उतना ही ये पौधा औषधि के रूप में भी काम करता है। चलिए सबसे पहले जान लेते हैं कि तुलसी का पौधा औषधि के रूप में कैसे काम करता है?
तुलसी के पौधे के औषधीय गुण रोज़ाना सुबह तुलसी के 3-4 पत्तों को खाने के कई सारे फायदे होते हैं क्योंकि तुलसी में एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल गुण पाये जाते है. ऐसे में अगर आप रोज़ाना तुलसी का सेवन करते हैं तो आपकी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां दूर होती हैं, जैसे कि…
• तुलसी के पत्ते खाने से तनाव कम होता है.
• तुलसी के पत्तों के इस्तेमाल से पाचन बेहतर होता है.
• तुलसी के 3-4 पत्ते खाने से गुर्दे की पथरी घुलती है.
• तुलसी के उपयोग से त्वचा और बालों में भी बदलाव देखने को मिलता है.
• तुलसी के रोज़ाना इस्तेमाल से कोलेस्ट्रॉल जैसी बीमारियों से निजात मिलती है.
तो ये बात रही कि तुलसी का पौधा किस तरह से हमारे स्वास्थ्य को प्रभावित करता है. तो चलिए अब बात कर लेते हैं कि तुलसी के पौधे के कौन से हैं वो उपाय जो बदल सकते हैं आपकी किस्मत? चलिए जानते हैं!तुलसी के पौधे से करें ये चमत्कारी उपाय!
• वास्तु शास्त्र के अनुसार भी तुलसी का पौधा घर में लगाना बेहद शुभ माना जाता है. आप तुलसी के इस चमत्कारी पौधे को उत्तर-पूर्व दिशा में लगा सकते हैं क्योंकि ये दिशा धन के देवता कुबेर जी की मानी जाती है. ऐसा करने से आपको जल्द ही धन लाभ होगा और आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
• तुलसी का पौधा इतना चमत्कारी होता है कि यह घर में किसी तरह की परेशानी से पहले ही संकेत देने लगता है. जी हां, ये पौधा परेशानी आने से पहले सूखने लगता है. अगर आपके घर में भी तुलसी का पौधा सूख रहा है तो सावधान हो जाएं और इस पौधे को किसी नदी या किसी गमले में ही दफना दें. ऐसा करने से आपको परेशानियों से निजात मिलेगी.
• सुबह स्नान करने के बाद तुलसी के पास रोज़ाना देसी घी का दीपक जलाएं. ऐसा करने से यदि आपको जॉब या बिज़नेस के क्षेत्र में कोई परेशानी हो रही है तो उससे निजात मिलेगी.
• इसके अलावा तुलसी के पौधे की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और आर्थिक स्थिति में भी सुधार होता है.
• तुलसी का पौधा भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय होता है. ऐसे में आप अमावस्या के दिन पीले धागे में 108 बार गांठ लगाकर इसे तुलसी के पौधे में बांध दें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और सभी मनोकामनाओं की पूर्ति करती हैं.