17 सितंबर के बाद क्या पीएम मोदी कर सकते हैं रिटायरमेंट की घोषणा? जानिए क्या कहते हैं श्री संत बेत्रा अशोका जी
ठीक 10 महीने पहले पीएम मोदी को लेकर वार्षिक भविष्यवाणी करने वाले श्री संत बेत्रा अशोका जी ने 75वां साल उनके लिए 'गोल्डन' बताया था. इसी 75वें साल में पीएम मोदी के साथ अब तक जो कुछ भी हुआ, उसकी तस्वीर उन्होंने पहले ही दिखा दी थी. और अब, इसी क्रांतिकारी समय के बचे हुए 48 दिनों में पीएम मोदी कितना बड़ा सरप्राइज़ दुनिया को दे सकते हैं… यह जानने के लिए देखिए यह पूरा वीडियो.

Follow Us:
इन दिनों देश की संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस छिड़ी है और इसी बहस में कांग्रेसी राहुल गांधी ने सरकार को क्या कुरेदा, पीएम मोदी ने नेहरू-गांधी परिवार के पुराने सारे कारनामे गिना डाले. लम्हों ने खता की और सदियों ने सजा पाई, पीएम मोदी के इस ज़ुबानी प्रहार ने कांग्रेस समेत समूचे विपक्ष को आईना दिखा दिया. पीएम मोदी की ज़ुबान से जब देश ने कांग्रेस के पिछले 60 सालों की कहानी सुनी , तो ये जाना कि पाकिस्तान को हाजी पीर और श्रीलंका को कच्चीतिवु किसने गिफ़्ट किया, कांग्रेसियों को ये भी याद दिलाया गया कि पीओके पर पाकिस्तान को कब्ज़ा करने का अवसर उन्हीं की सरकार ने दिया था. सौ बात की एक बात ये कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर छिड़ी सियासी जंग में पीएम मोदी के दो टूक जवाबों ने विरोधियों की बोलती बंद कर डाली. लेकिन रिटायरमेंट को लेकर लगाई जा रही अटकलें अब तक जारी हैं. पीएम मोदी के 75 वें साल को देश के लिए क्रांतिकारी बताने वाले राष्ट्रभक्त विश्व विख्यात सुदर्शन चक्र ज्योतिषाचार्य श्री संत बेत्रा अशोका जी ने जो भविष्यवाणी की, उसे विश्व ने सत्यता की कसौटी पर खिलते हुए देखा.फिर चाहे वक़्फ़ संसोधन बिल हो या फिर ऑपरेशन सिंदूर ठीक 10 महीने पहले पीएम मोदी को लेकर वार्षिक भविष्यवाणी करने वाले श्री संत बेत्रा अशोका जी ने 75वां साल उनके लिए गोल्डन बताया था और इसी 75 वें साल में पीएम मोदी के साथ अब तक जो कुछ भी हुआ, उसकी तस्वीर दिखाई थी और इसी क्रांतिकारी समय के बचे 48 दिनों में पीएम मोदी कितना बड़ा सरप्राइज़ दुनिया को दे सकते हैं, ये जानने के लिए देखिये ये पूरा वीडियो..
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें