अहमदाबाद हादसे के बाद सद्गुरु रितेश्वर महाराज ने दिखाई भविष्य की तस्वीर, कहा-क्या हम मृत्यु की ओर बढ़ रहे हैं?
अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर सद्गुरु श्री रितेश्वर महाराज जी ने भविष्य को लेकर आम जनमानस का जो भविष्य दिखाया,अहमदाबाद प्लेन क्रैश में न तकनीकी खराबी थी, न ही फ्यूल की कमी. फिर हादसा कैसे हुआ, जिसमें 270 लोगों की मौत हुई? यही सवाल आज भी अनसुलझा है. कहीं ये पायलट की चूक थी या किस्मत का खेल? सद्गुरु श्री रितेश्वर महाराज की भविष्यवाणी इस हादसे से जुड़ी एक गहरी चेतावनी की ओर इशारा करती है.
Follow Us:
न प्लेन में कोई तकनीकी खराबी थी, न फ्यूल की कमी. तो फिर अहमदाबाद प्लेन क्रैश कैसे हुआ? यही एक सवाल है, जिसका जवाब आज भी खोजा जा रहा है. क्योंकि इस भयावह दुर्घटना में 270 लोगों की जान चली गई.
इस विमान हादसे में जिन्होंने अपने परिजनों को खोया, वे आज भी उस एक वजह की तलाश में हैं. कोई कहता है कि फ्यूल स्विच में गड़बड़ी थी. कोई मानता है कि पायलट से चूक हुई. तो कुछ इसे नियति का खेल बता रहे हैं. आखिर सच्चाई क्या है?
इस हादसे ने न सिर्फ भारत को झकझोरा, बल्कि पूरी दुनिया की 8 अरब आबादी को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या इससे कोई सीख ली जा सकती है? क्या यह चेतावनी थी आने वाले कल की?
इन्हीं सवालों के जवाब और भविष्य की झलक पेश की है आनंदधाम के पीठाधीश्वर सद्गुरु श्री रितेश्वर महाराज जी ने. उनकी भविष्यवाणी में क्या छिपा है वह रहस्य, जो हमें आने वाले समय के लिए तैयार करता है? जानिए, नीचे दिए गए वीडियो में श्री सद्गुरू रितेश्वर महाराज को..
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement