Advertisement

Islam की धरती से मोदी के दुश्मनों को चीर गई Acharya Pramod Krishnam की ललकार

कल्कि धाम के कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम एक ऐसा चेहरा है, जो इन दिनों कांग्रेसियों की आँखों में सबसे ज़्यादा खटकता है और ऐसा इसलिए क्योंकि अपनी ज़िंदगी के 39 साल कांग्रेस पार्टी को दे चुके पूर्व कांग्रेसी आचार्य आज की डेट में कांग्रेस की बखियां उधेड़ने का एक भी मौक़ा नहीं छोड़ते हैं। कांग्रेस को बेतालों की पार्टी बताने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम चुनाव से ठीक पहले ही इस बात की भविष्यवाणी कर चुके हैं कि अबकी बार फिर से मोदी सरकार |

02 May, 2024
( Updated: 15 Jan, 2025
10:22 AM )
Islam की धरती से मोदी के दुश्मनों को चीर गई Acharya Pramod Krishnam की ललकार

अबकी बार का लोकसभा चुनाव दुनिया के लिए क्या अहमियत रखता है, इसका अंदाज़ा इसी से लगाइये, सात समंदर पार बैठा अमेरिका भारतीय सत्ता में कमल के खिलने की भविष्यवाणी कर रहा है | यूरोप से लेकर तमाम खाड़ी देश फिर से पीएम मोदी को आता देख रहे हैं और ऐसा इसलिए क्योंकि आज की डेट में ग्लोबल लीडर बन चुके पीएम मोदी शक्तिशाली देशों की मजबूरी और ज़रूरत, दोनों हैं | विश्व पटल पर पीएम मोदी की मंदिर नीति ने सनातन को उसकी असल पहचान दिलाई है | विकास के पथ पर चलकर पीएम मोदी ने नये भारत को आत्मनिर्भर बनाया | आज अगर भारत दुश्मन के घर में घुसकर मारता है या फिर आँख में आँख डालकर बात करता है, तो इसके पीछे सिर्फ़ और सिर्फ़ पीएम मोदी का सशक्त नेतृत्व है | फिर भी विपक्षी ताक़तें पीएम मोदी की राह में रोड़ा बनकर खड़ी हैं | देश को मोदी मुक्त बनाने के लिए समूची कांग्रेस ने अपनी सारी सियासी ताक़त झोंक रखी है | ऐेसे में 4 जून की तस्वीर किस प्रकार से एक नये भारत की दिशा और दशा तय करेगी, इसको लेकर कल्कि पीठाधीश्वर की ताज़ा भविष्यवाणी कहीं और से नहीं, बल्कि इस्लाम की धरती संयुक्त अरब अमीरात से की गई है |


कल्कि धाम के कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम एक ऐसा चेहरा है, जो इन दिनों कांग्रेसियों की आँखों में सबसे ज़्यादा खटकता है और ऐसा इसलिए क्योंकि अपनी ज़िंदगी के 39 साल कांग्रेस पार्टी को दे चुके पूर्व कांग्रेसी आचार्य आज की डेट में कांग्रेस की बखियां उधेड़ने का एक भी मौक़ा नहीं छोड़ते हैं। कांग्रेस को बेतालों की पार्टी बताने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम चुनाव से ठीक पहले ही इस बात की भविष्यवाणी कर चुके हैं कि अबकी बार फिर से मोदी सरकार | लेकिन इस वक़्त जो कि वो सात समंदर पार इस्लामिक देश संयुक्त अरब अमीरात में हैं, हाल ही में उन्होंने अबू धाबी के उस भव्य हिंदू मंदिर के दर्शन किये है, जिसका उद्धाटन फ़रवरी में पीएम मोदी ने ख़ुद अपने हाथों से किया। मुस्लिम बहुल इस्लामिक दुनिया में भव्य हिंदू मंदिर को देखकर आचार्य प्रमोद कृष्णम इस कदर अचंभित हुए कि ख़ुद को इस भव्य निर्माण को चमत्कार बोलने से रोक नहीं पाए |


मंदिर दर्शन में आचार्य प्रमोद कृष्णम भावुक भी दिखे और अपनी इसी भावुकता में उन्होंने पीएम मोदी को लेकर एक ऐसी भविष्यवाणी कर दी थी, जिसे पूरी दुनिया गौर से सुन रही है - “मैं अभी संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में हूं। मैं यहां से दुबई जाऊंगा। मैंने आज अबू धाबी के उस मंदिर में दर्शन किए, जिसका उद्घाटन फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। UAE एक इस्लामिक देश है। एक इस्लामिक देश में इतने बड़े मंदिर का निर्माण अनोखा है, ये किसी चमत्कार से कम नहीं। माफ़ करना ये हो नहीं पाता, अगर भारत के स्वाभिमान, भारत के गौरव की गाथा को पूरे देश में पहुँचाने का काम भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं करते। मैं अबु धाबी की हुकूमत का शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ, जिन्होंने पूरी दुनिया में एकता का संदेश दिया है, लेकिन ये सब तब हो पाया जब देश का प्रधानमंत्री , भारत का यशस्वी प्रधानमंत्री पूरे विश्व में सनातन और विश्वबंधुत्व की ध्वजा को लेकर आगे बढ़ा। सारी दुनिया भारत की तरफ़ देख रही है और भारत में जो विपक्ष के नेता हैं, वो नरेंद्र मोदी को गाली दे रहे हैं। मैं भारत की जनता से अपील करना चाहता हूँ, यदि भारत के गौरव को शिखर पर देखना चाहते हो, यदि आप भारत से प्रेम करते हो, तो अपना एक-एक वोट भारत की अस्मिता और अस्तित्व के लिए नरेंद्र मोदी को डालना चाहिए और अगर आप चूकें तो बहुत पछताओगे। मैं इस्लाम की धरती से सनातन के ध्वज वाहक नरेंद्र मोदी को वोट देने की अपील कर रहा हूँ।” 


यह भी पढ़ें

इस्लाम की दुनिया से कल्कि पीठाधीश्वर की इन्हीं बातों को, इन जज़्बातों को, हर कोई भविष्यवाणी के तौर पर देख रहा है और पूरी दुनिया में उनकी यही आवाज़ गूंज रही है | हालाँकि 4 जून की तस्वीर ये बताएगी कि अबकी बार जनता ने किसे चुना है।

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें