PM Modi पर Swami Rambhadracharya की एक नई भविष्यवाणी
मोदी के तीन बार PM बनने की भविष्यवाणी, मोदी 3.0 का आने वाला कल , अबकी बार किनको सिखाया जाएगा सबक़ ? देखिये सिर्फ़ धर्म ज्ञान पर
Follow Us:
देश के प्रधान सेवक को लेकर इन्होंने अब तक जो कुछ भी कहा, वो सत्यता की कसौटी पर ख़रा उतरा।पीएम मोदी के तीन बार प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी करने वाला कोई और नहीं, बल्कि स्वामी रामभद्राचार्य ही थे।अब जो कि देश की सत्ता पर पीएम मोदी पुनः क़ाबिज़ हो गये हैं, ऐसे में आने वाला समय अपने कितने रंग दिखाएगा और सबसे बड़ा सवाल कि अब किनको पीएम मोदी बख्शने के मूड में नहीं होंगे।इसका संकेत देते हुए अबकी बार जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने क्या कुछ कहने की कोशिश की है।
- मोदी के तीन बार PM बनने की भविष्यवाणी
- मोदी 3.0 का आने वाला कल
- अबकी बार किनको सिखाया जाएगा सबक़ ?
2014,2019,2024 राष्ट्रपति भवन से देश के प्रधानसेवक ने जब-जब प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण की।अतिथियों के बीच बैठे जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने अपने परम मित्र नरेंद्र दामोदरदास मोदी को मन ही मन सदैव जीत का आशीर्वाद दिया।9 जून के दिन भी यही तस्वीर देखने को मिली।शपथग्रहण समारोह में पहुँचे जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने इस बात की भविष्यवाणी डंके की चोट पर करते हुए कहा कि .नरेंद्र मोदी की सरकार मजबूती के साथ पांच साल चलेगी। 10 सांसद भाजपा में और आ चुके हैं और जल्द ही भाजपा अपने बलबूते पूर्ण बहुमत प्राप्त कर लेगी।
इसी कड़ी में जगद्गुरु ने इस बात का भी संकेत दिया कि नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेना राम विरोधियों, धर्म विरोधियों और राष्ट्र विरोधियों के मुंह पर एक तमाचा है।जगद्गुरु की इन्हीं बातों के कई मायने निकाले जा रहे हैं, राजनीतिक पंडितों की मानें, तो पीएम मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में देश विरोधी और धर्म विरोधी ताक़तों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करते हुए दिखेंगे।यानी की राष्ट्रविरोधी और धर्मविरोधी ज़ुबानों को ख़ामोश भी किया जा सकता है। अब तक हमने हिंदुत्व को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आक्रमक राजनीति देखी है, लेकिन अब पीएम मोदी भी इसी डगर पर चलते हुए दिख सकते हैं। मोदी का दोबारा प्रधानमंत्री बनना अगर धर्म विरोधियों के मुँह पर झन्नाटेदार तमाचा है, तो जगद्गुरु की यही झन्नाटेदार भविष्यवाणी विधर्मियों के लिए काल के समान है।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें