PM मोदी पर कीचड़ उछालने वालों को एक हनुमान भक्त ने ज़मीन पर पटका

आज जब देश के इसी प्रधान सेवक पर कीचड़ उछाला जाता है, मोदी नाम को एंटी मुस्लिम बताया जाता है। मोदी के काम को बदनाम किया जाता है तो ऐसे में क्या आपत्ति नहीं होनी चाहिए ? इसी एक सवाल का जवाब एक हनुमान भक्त ने आस्ट्रेलिया का उदाहरण देते हुए दिया।

PM मोदी पर कीचड़ उछालने वालों को एक हनुमान भक्त ने ज़मीन पर पटका

नामुमिकन को मुमकिन कर दिखाने की कला जिसमें है, वो है मोदी जो सपने नहीं, हक़ीक़त बुनते हैं, वो है मोदी,  जिसके आगे दुनिया ने सनातन के उगते सूरज को पूजा, वो है मोदी। जिसने विश्व पटल पर भारतीयों की खोयी हुई पहचान दिलाई, वो है मोदी । जिसने सबको साथ लेकर सबका विकास किया, वो है मोदी. जिसने 130 करोड़ भारतीयों को अपना फ़ैमिली मैमबर बनाया, वो है मोदी  जिसने राष्ट्र के नाम ख़ुद को न्योछावर किया, वो हैं मोदी और आज जब देश के इसी प्रधान सेवक पर कीचड़ उछाला जाता है। मोदी नाम को एंटी मुस्लिम बताया जाता है मोदी के काम को बदनाम किया जाता है तो ऐसे में क्या आपत्ति नहीं होनी चाहिए ?  इसी एक सवाल का जवाब एक हनुमान भक्त ने आस्ट्रेलिया का उदाहरण देते हुए दिया। 


यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें