VIDEO: ट्रंप को भी नहीं पता वो कल क्या करने वाले हैं... आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ले ली ट्रंप की मौज
भारत के थल सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने देशवासियों और भारतीय सेना को भविष्य की चुनौतियों से आगाह किया है. एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया थ्रेट्स से अनजान है, मसलन उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति की मौज लेते हुए कहा कि ट्रंप आज और अगले पल क्या करेंगे उन्हें भी नहीं पता.
Follow Us:
मध्य प्रदेश के रीवा स्थित टीआरएस कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम भारत के थल सेना के प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बड़ा बयान दिया है. भारतीय सेना और देश के समक्ष मुंह बाए खड़ी चुनौतियों पर बात करते हुए उन्होंने गंभीर चिंता व्यक्त की. भविष्य में आने वाली परेशानियों या थ्रेट्स मसलन अस्थिरता, अनिश्चितता, जटिलता और अस्पष्टता को लेकर उन्होंने देशवासियों को आगाह किया. उन्होंने कहा कि एक नहीं, भांति-भांति की चुनौतियां देश के समक्ष आ रही हैं.
'ट्रंप को भी नहीं पता अगले पल क्या करेंगे!'
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थल सेना प्रमुख ने कहा कि, हमारे सामने 'भविष्य की चुनौतियां आ रही हैं. ये चुनौतियां अस्थिरता, अनिश्चितता, जटिलता और अस्पष्टता... आप और मैं दोनों अनजान हैं कि भविष्य क्या लेकर आएगा...इतना ही नहीं सेना प्रमुख ने बातों ही बातों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यवहार और नीति में अस्थिरता पर तंज भी कसा. अपने बड़बोलेपन को लेकर मशहूर ट्रंप पर उन्होंने कहा, ट्रंप आज क्या कर रहे हैं? मुझे लगता है कि ट्रंप को भी नहीं पता कि वह कल क्या करने वाले हैं.
ट्रंप को भी नहीं पता वो कल क्या करने वाले हैं...जब आर्मी चीफ जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने ली अमेरिकी राष्ट्रपति की मौज, VIDEO वायरल. pic.twitter.com/A9ELy5DhOa
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) November 2, 2025
उन्होंने आगे कहा कि चुनौतियां इतनी तेजी से आ रही हैं कि जब तक आप एक पुरानी चुनौती को समझने की कोशिश करते हैं, तब तक नई चुनौती सामने आ जाती है. और वही सुरक्षा चुनौतियां हमारी सेना भी झेल रही है. चाहे वह सीमा पर हो, आतंकवाद हो, प्राकृतिक आपदाएं हों या साइबर युद्ध.'
सेना प्रमुख ने अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर के द्वारा सूचना के गलत प्रवाह और उसके नकारात्मक प्रभाव पर भी प्रकाश डाला मसलन कि भारतीय मीडिया ने बड़ी प्रमुखता से खबर चलाया कि सेना ने कराची पर हमला कर दिया है.
इतना ही नहीं कई न्यूज चैनल्स दो कदम आगे बढ़ गए और दावा कर दिया कि लाहौर पोर्ट पर हमला हो गया है, जबकि पाकिस्तान के लाहौर में कोई पोर्ट ही नहीं है. एक कराची में है जो ऑपरेशनल और सबसे बड़ा है और दूसरा ग्वादर है, जिसे अभी भी विकसित किया जा रहा है. शायद इसी ओर जनरल द्विवेदी का इशारा था. उन्होंने कहा, 'नई चीजें शुरू हो चुकी हैं: अंतरिक्ष युद्ध, उपग्रह, रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल और सूचना युद्ध. अफवाहें किस तरह फैलाई जा रही हैं.
'कराची पर हमला, कहां से आई खबर?'
जहां तक कि कराची पर हमले का सवाल था, सेना प्रमुख ने कहा कि जैसा कि आपने ऑपरेशन सिंदूर में सुना, कराची पर हमला हो गया. इतनी सारी ऐसी खबरें आईं जो हमें भी खबर लगीं. कहां से आईं, किसने कीं?... इन सभी चुनौतियों के दायरे में आपको जमीन, आसमान, पानी और तीनों पर काम करना होगा...'
यह भी पढ़ें
इतना ही नहीं सेना प्रमुख ने नए युद्ध के क्षेत्रों पर विशेष जोर देते हुए कहा कि अब युद्ध केवल जमीन तक सीमित नहीं रह गया है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें