Advertisement

दुल्हे ने ठुकराए दहेज के 31 लाख रुपये, सिर्फ एक रुपये में की शादी तो क्या बोली दुल्हन ?

दहेजलोभियों के समाज में कुछ परिवार ऐसे भी होते हैं जो दुल्हन के परिवार का दर्द समझते हैं आर्थिक हालात समझते हैं और जब सामने थाल में 31 लाख रुपये परोसे जाते हैं तो ठोकर मार कर सिर्फ एक रुपये के दहेज में शादी करके मिसाल पेश करते हैं… कुछ ऐसा ही यूपी के जिला मुजफ्फरनगर का राणा परिवार !

02 Dec, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
10:08 AM )
दुल्हे ने ठुकराए दहेज के 31 लाख रुपये, सिर्फ एक रुपये में की शादी तो क्या बोली दुल्हन ?

जिस घर से बेटी को आशीर्वाद देकर विदा किया जाता है.कभी-कभी उसी घर के दरवाजे पर दहेज कम होने की वजह से उसका रिश्ता पल भर में तोड़ दिया जाता है. क्योंकि ये दहेज का बाजार है जहां इंसानियत बिक जाती है और बेटी की कीमत चंद नोटों से आंकी जाती है. लेकिन जरा ठहरिये. ऐसे दहेजलोभियों के समाज में कुछ परिवार ऐसे भी होते हैं. जो दुल्हन के परिवार का दर्द समझते हैं. आर्थिक हालात समझते हैं.और जब सामने थाल में 31 लाख रुपये परोसे जाते हैं तो ठोकर मार कर सिर्फ एक रुपये के दहेज में शादी करके मिसाल पेश करते हैं. कुछ ऐसा ही है यूपी के जिला मुजफ्फरनगर का राणा परिवार.

दीवारों पर लिख दिया जाता है. दहेज एक अभिशाप है. किताबों में पढ़ाया जाता है दहेज लेना पाप है. दहेज प्रथा के खिलाफ सरकार अभियान भी चलाती है. लेकिन इसके बावजूद आज भी दहेज में चंद रुपये कम हो जाने की वजह से कई शादियां मंडप में ही टूट जाती हैं. ऐसे दहेज लोभियों को यूपी के जिला मुजफ्फरनगर में रहने वाले राणा परिवार से सीखना चाहिए. जहां दूल्हे अवधेश कुमार राणा ने 22 नवंबर को दहेज में सिर्फ एक रुपये लेकर शादी की. जिसकी चर्चा अब यूपी ही नहीं पूरे देश में हो रही है.  क्योंकि ऐसा नहीं है कि अवधेश कुमार राणा को दहेज नहीं दिया गया था. शादी के मंडप में ही उन्हें दुल्हन के परिवार वालों ने थाल में सजाकर 31 लाख रुपये दिये थे. और अगर दूल्हा या दुल्हे का परिवार चाहता तो दहेज के लाखों रुपये समेट कर रख लेता. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. मंडप में ही 31 लाख रुपये की भारी भरकम रकम लौटा दी और सिर्फ एक रुपये लेकर शादी की.

शादी के जिस मंडप में अक्सर दहेज की मांग के लिए वर पक्ष को लड़ते हुए देखा जाता है. उसी मंडप में इस बार दहेज ना लेने के लिए वर पक्ष को लड़ते हुए देखा गया. यही वजह है कि मुजफ्फरनगर से आई ये वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.  तो वहीं जब दुल्हे अवधेश कुमार राणा से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया.  उनके परिवार ने पहले से ही दुल्हन पक्ष को बता दिया था कि वो बिना दहेज के शादी करेंगे. लेकिन इसके बावजूद दुल्हन के नाना 31 लाख रुपये दहेज देने के लिए लेकर आ गये. जिसे लेने से उन्होंने मना कर दिया.

दूल्हे अवधेश राणा के परिवार में दो भाई और दो बहन हैं. सबकी शादी हो गई है. और दहेज भी दिया गया. लेकिन खुद की शादी में उन्होंने कोई दहेज नहीं लिया. क्योंकि उनका मानना है कि दहेज लेने से बेहतर है अच्छी नौकरी करो. जिससे तुम्हारा घर चल सके.

ऐसे कम ही लोग होते हैं जो लाखों का दहेज ठुकरा कर सिर्फ एक रुपये के दहेज में शादी करते हों. यही वजह है कि दुल्हन अदिति भी अपने ससुराल वालों के इस कदम से बेहद खुश नजर आईं. क्योंकि ये बात तो आप भी जानते है कि बचपन से ही जिस बेटी के सिर से बाप का साया उठ जाता है. उसके लिए जिंदगी कितनी मुश्किल हो जाती है.. पिता की मौत के बाद महज पांच साल की उम्र से ही वो नाना के यहां रह रही हैं. उन्होंने ही पाल पोस कर बढ़ा किया और शादी में भी कोई कमी नहीं छोड़ी.

दुल्हन अदिति अपनी शादी को लेकर बेहद खुश हैं. और भावुक होते हुए समाज को संदेश भी दिया कि किसी ने अपनी लड़की दे दी बहुत बड़ी बात है. दहेज तो लेना ही नहीं चाहिए. हमें इन चीजों से बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें

दहेज में 31 लाख रुपये लौटाना कोई छोटी बात नहीं है. ये बात तो आप भी जानते हैं. वो भी तब.  जब बिना मांगे इतनी भारी भरकम रकम मिल रही हो. लेकिन इसके बावजूद दूल्हे अवधेश राणा ने कन्या दान को ही महादान मानते हुए बड़ी ही विनम्रता के साथ दहेज ठुकरा दिया. और सिर्फ एक रुपये लेकर दुल्हन अदिति से शादी रचाई. ये ऐसे परिवार वालों को एक सबक है जो दहेज में चंद रुपये कम होने पर बारात लौटा देते हैं. और एक पल भी ये नहीं सोचते हैं कि माता-पिता ने अपनी बेटी की शादी के लिए कितनी मुश्किल से दहेज जुटाया होगा. दहेज की रकम तो आज है कल खत्म हो जाएगी. लेकिन जो दुल्हन विदा करके लाएंगे. वो आखिरी सांस तक तुम्हारे बेटे और परिवार की सेवा करेगी. अगर इतनी सी बात ये समाज समझ जाए तो दहेज की वजह से ना कोई शादी टूटेगी और ना ही किसी बेटी को अपनी जान गंवानी पड़ेगी.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें