Advertisement

टोंक में डीएसटी की बड़ी कार्रवाई, 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट व 200 एक्सप्लोसिव कार्टेज बरामद

राजस्थान के टोंक जिले में डीएसटी (DST) टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विस्फोटकों की एक बड़ी खेप पकड़ी है. पुलिस ने एक कार से करीब 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया है, जिसे यूरिया खाद के कट्टों में छिपाकर रखा गया था.

Author
31 Dec 2025
( Updated: 31 Dec 2025
03:47 PM )
टोंक में डीएसटी की बड़ी कार्रवाई, 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट व 200 एक्सप्लोसिव कार्टेज बरामद

राजस्थान के टोंक जिले में डीएसटी (DST) टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए विस्फोटकों की एक भारी खेप जब्त की है. पुलिस ने एक कार से करीब 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया है, जिसे चालाकी से यूरिया खाद के कट्टों में छिपाया गया था.

150 किलो अमोनिया नाइट्रेट जब्त

तलाशी के दौरान कार में से 200 एक्सप्लोसिव कार्टेज और सेफ्टी फ्यूज वायर के 6 बंडल भी मिले. हर बंडल में लगभग 183 मीटर वायर थी, इस तरह कुल मिलाकर पुलिस ने 1100 मीटर से अधिक फ्यूज वायर जब्त की है. इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक मिलने से पुलिस अलर्ट हो गई है.

2 आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

कार्रवाई में पुलिस ने बूंदी जिले के रहने वाले सुरेंद्र पटवा और सुरेंद्र मोची को गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी कार में यह विस्फोटक सामग्री लेकर बूंदी से टोंक सप्लाई देने आ रहे थे.

यह पूरी कार्रवाई बरौनी थाना क्षेत्र में की गई, जहां डीएसटी टीम ने संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली. पुलिस ने विस्फोटक सामग्री के साथ कार भी सीज कर दी है.

यह भी पढ़ें

फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह विस्फोटक सामग्री कहां और किस मकसद से ले जाई जा रही थी. मामले में आगे की जांच जारी है और पुलिस किसी भी बड़े नेटवर्क की तलाश में जुट गई है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'हरे सांपों को निकाल फेंको, भारत का मुसलमान भारत के लिए वफ़ादार नहीं' ! Harshu Thakur
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें