युवाओं को CM योगी की बड़ी सौगात! 17000 पदों पर भर्ती परीक्षा, Exam शेड्यूल जारी, जानें किस-किस विभाग मेें मौके
उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर सरकारी पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है. इन पदों पर परीक्षा की Date और Time Schedule भी जारी कर दिया गया है. नवंबर 2025 से लेकर फरवरी 2026 तक एग्जाम प्रक्रिया पूरी होगी.
Follow Us:
UP में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए भारी संख्या में भर्तियां निकाली गई हैं. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) और उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन जारी किए हैं.
UPSSSC और UPPBPB ने 8 से ज्यादा भर्तियों के लिए लिखित और टाइपिंग परीक्षाओं का डिटेल्ड शेड्यूल जारी किया है. इसके जरिए 17 हजार से ज्यादा पदों पर नियुक्ति की जाएगी. नवंबर 2025 से लेकर फरवरी 2026 तक ये परीक्षाएं की जाएंगी. आयोग के परीक्षा नियंत्रक विधान जायसवाल ने यह परीक्षा शेड्यूल जारी किया गया है.
देखें UPSSSC की परीक्षाओं का शेड्यूल
शेड्यूल के अनुसार वन विभाग में भर्ती के लिए सबसे पहले परीक्षा होगी. इसमें वन रक्षक और वन्य जीव रक्षक भर्ती होगी. इसके लिए 9 नवंबर 2025 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एग्जाम होगा.
16 नवंबर 2025 को पहली शिफ्ट में नक्शानवीस एवं मानचित्रक भर्ती परीक्षा आयोजित होगी. ये परीक्षा पहली शिफ्ट में होगी. 16 नवंबर को ही दूसरी शिफ्ट में 3 बजे से शाम 5 बजे तक आशुलिपिक भर्ती की लिखित परीक्षा होगी. जबकि 22 नवंबर 2025 को कनिष्ठ सहायक भर्ती की टाइपिंग परीक्षा होगी. वहीं, 23 नवंबर से 17 दिसंबर 2025 के बीच सम्मिलित कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लिपिक और सहायक स्तर ग्रेड-3 के 5,370 पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग परीक्षा आयोजित होगी.
महिलाओं के लिए नौकरी का बड़ा मौका
शेड्यूल के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर महिलाओं के लिए भर्ती निकाली गई है. महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 5,272 पदों
पर भर्तियां होंगी. इसके लिए 11 जनवरी 2026 को लिखित परीक्षा होगी. इसके बाद 18 जनवरी 2026 को आशुलिपिक भर्ती परीक्षा होगी. जबकि, 1 फरवरी 2026 को कनिष्ठ सहायक भर्ती की लिखित परीक्षा होगी. आयोग ने इन पदों के लिए दो महीने से पहले शेड्यूल जारी कर अभ्यर्थियों को तैयारी का पूरा समय दिया है.
UP पुलिस में भर्ती के लिए कब होंगी परीक्षाएं
UP पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने भी कंप्यूटर ऑपरेटर सहित कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. परीक्षा डेट भी जारी कर दी गई हैं. 1 नवंबर 2025 को कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए भर्ती की लिखित परीक्षा आयोजित होगी. UP के 10 जिलों में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक यह परीक्षा होगी.
कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा के लिए कैसे मिलेगा एडमिट कार्ड?
अभ्यर्थी परीक्षा से तीन दिन पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. वहीं, परीक्षा केंद्रों की जानकारी भी वेबसाइट पर मिल जाएगी.
पुलिस विभाग के इन पदों पर भी भर्ती परीक्षा
पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर (गोपनीय), असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (लिपिक) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (लेखा) के पदों पर सीधी भर्ती के लिए रिटर्न एग्जाम 2 नवंबर 2025 को होंगे.
विभाग ने अभ्यर्थियों को दी ये सलाह
नवंबर 2025 से फरवरी 2026 के बीच होने वाली इन परीक्षाओं के जरिए 17 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों को नौकरी मिलेगी. आयोग ने सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे UPSSSC और UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट्स चेक करते रहें. इसके साथ ही समय पर परीक्षा सेंटर पहुंचे.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement