Fake Universities: दिल्ली की ये 10 यूनिवर्सिटीज निकली फर्जी, एडमिशन लिया तो डिग्री बेकार!
UGC सचिव ने कहा है कि आयोग लगातार फर्जी संस्थानों पर नजर रख रहा है और ऐसे संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि सिर्फ मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटीज में ही दाखिला लें ताकि उनका पैसा, समय और करियर सुरक्षित रह सके.
Follow Us:
Delhi Fake Colleges: दिल्ली में पढ़ाई करने का सपना देश के लाखों बच्चों का होता है. हर साल छात्र मेहनत करते हैं ताकि दिल्ली की बड़ी यूनिवर्सिटीज में उनका दाखिला हो सके. लेकिन अब छात्रों के इस सपने पर ठगों ने पानी फेर दिया है. UGC (यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन) ने हाल ही में ऐसी 22 फर्जी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट जारी की है, जो बिना किसी सरकारी मान्यता के चल रही थीं. इनमें से 10 यूनिवर्सिटीज सिर्फ दिल्ली में ही हैं. इन फर्जी संस्थानों में पढ़ाई करने वाले छात्रों की डिग्री मान्य नहीं होगी, यानी उनका करियर पूरी तरह बर्बाद हो सकता है.
क्या होती है फर्जी यूनिवर्सिटी?
UGC एक्ट 1956 के तहत किसी भी यूनिवर्सिटी को डिग्री तभी देने का अधिकार होता है, जब उसे सरकार या UGC की मान्यता मिली हो. लेकिन ये 22 संस्थान बिना किसी अनुमति के खुद को यूनिवर्सिटी बता रहे थे. छात्र इनके झांसे में आकर लाखों रुपये फीस में जमा कर देते हैं, जबकि सच्चाई यह है कि इन संस्थानों की डिग्री कहीं भी मान्य नहीं होती. UGC ने साफ कहा है कि जो छात्र इन यूनिवर्सिटीज से पढ़ाई कर रहे हैं, उनकी डिग्री को किसी भी सरकारी या निजी नौकरी में मान्यता नहीं दी जाएगी.
दिल्ली बनी फर्जी यूनिवर्सिटीज का अड्डा
- राजधानी दिल्ली में फर्जी यूनिवर्सिटीज का नेटवर्क सबसे ज्यादा पाया गया है.
- यहां कुल 10 फर्जी संस्थान चल रहे थे जो MBA, B.Tech जैसी डिग्रियां बांट रहे थे.
- हाल ही में कोटला मुबारकपुर स्थित “इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग” को भी फर्जी पाया गया है.
- न केंद्र सरकार और न दिल्ली सरकार ने इसे मान्यता दी थी, इसके बावजूद यह छात्रों से पैसे लेकर डिग्री दे रहा था.
दिल्ली की 10 फर्जी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट
- अखिल भारतीय लोक एवं शारीरिक स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान (A.I.I.P.H.S.)
- कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज
- संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय
- एडीआर-केंद्रित न्यायिक विश्वविद्यालय, राजेंद्र प्लेस
- व्यावसायिक विश्वविद्यालय
- भारतीय विज्ञान एवं अभियांत्रिकी संस्थान, नई दिल्ली
- आध्यात्मिक विश्वविद्यालय, रोहिणी
- विश्वकर्मा स्वरोजगार मुक्त विश्वविद्यालय
- विश्व शांति संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय (WPUNU), पीतमपुरा
- प्रबंधन एवं अभियांत्रिकी संस्थान, कोटला मुबारकपुर
बाकी राज्यों में भी मिला फर्जीवाड़ा
दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और पुडुचेरी में भी फर्जी यूनिवर्सिटीज पकड़ी गई हैं.
- उत्तर प्रदेश की फर्जी यूनिवर्सिटीज
- गांधी हिंदी विद्यापीठ, इलाहाबाद
- नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन), अलीगढ़
- भारतीय शिक्षा परिषद, लखनऊमहामाया टेक्निकल यूनिवर्सिटी, नोएडा
- आंध्र प्रदेश की फर्जी यूनिवर्सिटीज\
- क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी
- बाइबल ओपन यूनिवर्सिटी ऑफ इंडिया, विशाखापट्टनम
- पश्चिम बंगाल की फर्जी यूनिवर्सिटीज
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ऑल्टरनेटिव मेडिसिन, कोलकाता
- इंस्टीट्यूट ऑफ ऑल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, डायमंड हार्बर रोड
- महाराष्ट्र
- राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर
- पुडुचेरी
- श्री बोधि एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन
अब क्या करें छात्र?
अगर आप या आपके किसी जानने वाले ने इनमें से किसी यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया है, तो तुरंत सतर्क हो जाएं.
अपनी यूनिवर्सिटी की जांच करें: UGC की आधिकारिक वेबसाइट ugc.gov.in पर जाकर पता लगाएं कि आपकी यूनिवर्सिटी मान्यता प्राप्त है या नहीं.
दाखिला लेने से पहले जांचें: किसी भी यूनिवर्सिटी में एडमिशन से पहले उसकी मान्यता जरूर देखें.
अगर पहले से पढ़ रहे हैं: तो तुरंत बाहर निकलें, क्योंकि इनकी डिग्री किसी भी सरकारी या निजी नौकरी में मान्य नहीं होगी.
UGC ने दी सख्त चेतावनी
UGC सचिव ने कहा है कि आयोग लगातार फर्जी संस्थानों पर नजर रख रहा है और ऐसे संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि सिर्फ मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटीज में ही दाखिला लें ताकि उनका पैसा, समय और करियर सुरक्षित रह सके. हर साल हजारों बच्चे ऐसे संस्थानों के झांसे में आकर अपना भविष्य खराब कर लेते हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement