CBSE Board Exam 2026: 10वीं और 12वीं की फाइनल डेटशीट जारी, इस बार 110 दिन पहले आया शेड्यूल
10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 10 मार्च, 2026 तक चलेंगी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 9 अप्रैल, 2026 तक आयोजित की जाएंगी.
Follow Us:
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की फाइनल डेटशीट 2026 जारी कर दी है. सीबीएसई की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होंगी.
10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 10 मार्च, 2026 तक चलेंगी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 9 अप्रैल, 2026 तक आयोजित की जाएंगी.
पहली बार 110 दिन पहले जारी हुई डेटशीट
बोर्ड ने बताया कि यह पहली बार है जब फाइनल डेटशीट परीक्षा शुरू होने से 110 दिन पहले जारी की गई है. इसका उद्देश्य छात्रों को पर्याप्त समय देना और किसी भी परीक्षा के टकराव से बचाना है.
इसके अलावा, सीबीएसई ने JEE Main 2026 के अभ्यर्थियों से उनके आवेदन पत्र में कक्षा 11वीं की जानकारी देने को कहा है ताकि परीक्षा शेड्यूल में कोई टकराव न हो.
एक ही पाली में होंगी परीक्षाएं
सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि 10वीं और 12वीं दोनों की परीक्षाएं एक ही पाली में आयोजित की जाएंगी. परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक रहेगा.
हालांकि, कुछ विषयों की परीक्षाएं केवल 10:30 बजे से 12:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी.
10वीं की डेटशीट में बदलाव
फाइनल डेटशीट में कई विषयों की तिथियों में परिवर्तन किया गया है. उदाहरण के तौर पर, पहले जारी अस्थाई डेटशीट में गृह विज्ञान (Home Science) की परीक्षा 26 फरवरी को रखी गई थी, जिसे अब 18 फरवरी कर दिया गया है.
बोर्ड ने छात्रों से अपील की है कि वे पुरानी डेटशीट को नजरअंदाज कर नई फाइनल डेटशीट के अनुसार तैयारी करें.
12वीं की डेटशीट में भी हुए कई बदलाव
इंटरमीडिएट (Class 12) की परीक्षाएं 17 फरवरी को बायोटेक्नोलॉजी, आंत्रप्रेन्योरशिप और शॉर्टहैंड विषयों से शुरू होंगी.
पुराने शेड्यूल के मुताबिक 21 फरवरी को बिजनेस स्टडीज और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की परीक्षा होनी थी, लेकिन अब उसकी जगह ऑटोमोटिव और फैशन स्टडीज की परीक्षा आयोजित की जाएगी.
इसके अलावा 23, 24, 25 फरवरी, 5, 6, 7, 17, 24 और 28 मार्च की परीक्षा तिथियों में भी बदलाव किया गया है.
छात्रों के लिए जरूरी सलाह
यह भी पढ़ें
सीबीएसई ने छात्रों को सलाह दी है कि वे नई फाइनल डेटशीट को ध्यान से पढ़ें और उसी के अनुसार अपना टाइमटेबल अपडेट करें. परीक्षा के दिन निर्धारित समय से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी गई है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें