CBSE ने बनाई नई सुरक्षा पॉलिसी, कैमरे के बिना नहीं मिलेगा परीक्षा केंद्र का दर्जा
सीबीएसई की पॉलिसी में यह भी कहा गया है कि स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि छात्रों को सीसीटीवी की जानकारी दी जाए. इसके लिए परीक्षा हॉल में साइन बोर्ड (Signage) लगाए जाएंगे.
Follow Us:
CBSE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) अब बोर्ड परीक्षा को नकल-रहित और पारदर्शी बनाने के लिए नई व्यवस्था लागू कर रहा है. इसके लिए बोर्ड ने एक नई सीसीटीवी पॉलिसी तैयार की है. यह पॉलिसी न केवल भारत में, बल्कि विदेशों में चल रहे सीबीएसई (CBSE) से संबद्ध स्कूलों पर भी लागू होगी.
बोर्ड ने साफ कहा है कि अब हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा. जिन स्कूलों में सीसीटीवी (CCTV) नहीं लगे होंगे, वहां परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा. इसका मतलब है कि बिना कैमरे के अब परीक्षा केंद्र की मान्यता नहीं मिलेगी.
कब होंगी 2026 की बोर्ड परीक्षाएं
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है. अगले साल यानी 2026 में बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी. इस बार सबसे खास बात यह है कि सीबीएसई साल में दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा. पहली परीक्षा सभी छात्रों के लिए अनिवार्य होगी, जबकि दूसरी परीक्षा में छात्र अपनी तैयारी के अनुसार शामिल हो सकते हैं. इससे छात्रों को बेहतर प्रदर्शन करने का एक अतिरिक्त मौका मिलेगा.
हर कोने पर नजर रखेगा कैमरा
सीसीटीवी पॉलिसी (CCTV Policy) के अनुसार, कैमरों की निगरानी परीक्षा हॉल के प्रवेश द्वार, निकास द्वार और हर डेस्क तक होगी. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि परीक्षा के दौरान कोई भी नकल या अनुचित गतिविधि न हो सके.बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा अवधि के दौरान सीसीटीवी हमेशा चालू रहना चाहिए. जरूरत पड़ने पर वीडियो फुटेज देखकर जांच की जा सकेगी. यह कदम परीक्षा प्रणाली को और ज्यादा पारदर्शी बनाएगा.
45 लाख छात्र देंगे परीक्षा
आने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में करीब 45 लाख छात्र शामिल होंगे. इनमें भारत के साथ-साथ 26 देशों में पढ़ने वाले छात्र भी शामिल हैं. इतनी बड़ी संख्या में परीक्षा को निष्पक्ष ढंग से कराना एक चुनौती है, इसलिए सीबीएसई ने यह कदम उठाया है.
छात्रों को मिलेगी जानकारी
सीबीएसई की पॉलिसी में यह भी कहा गया है कि स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि छात्रों को सीसीटीवी की जानकारी दी जाए. इसके लिए परीक्षा हॉल में साइन बोर्ड (Signage) लगाए जाएंगे. साथ ही, हैंडबुक, नोटिस बोर्ड और ओरिएंटेशन सेशन्स के माध्यम से भी छात्रों को बताया जाएगा कि वे परीक्षा के दौरान सीसीटीवी निगरानी में रहेंगे.इससे छात्रों में अनुशासन बढ़ेगा और परीक्षा प्रक्रिया को लेकर पारदर्शिता बनी रहेगी.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement