Advertisement

PF Advance निकालना हुआ आसान! जानें कैसे करें ऑनलाइन क्लेम सिर्फ 5 मिनट में

PF अकाउंट एक बेहद जरूरी बचत का तरीका है, जो हमें भविष्य की आर्थिक सुरक्षा देता है. लेकिन अगर कभी कोई आपातकालीन स्थिति आ जाए, तो EPFO ने ऐसे नियम बनाए हैं जिससे आप अपने PF अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं. बस आपको यह ध्यान रखना है कि पैसे निकालने का कारण सही और ईमानदारी से भरा हुआ हो.

16 Jul, 2025
( Updated: 16 Jul, 2025
07:05 PM )
PF Advance निकालना हुआ आसान! जानें कैसे करें ऑनलाइन क्लेम सिर्फ 5 मिनट में

PF Account: हमारे देश में करोड़ों लोग नौकरी करते हैं, और हर महीने उनकी सैलरी का एक हिस्सा प्रोविडेंट फंड (PF) यानी भविष्य निधि खाते में जमा होता है. ये पैसा सिर्फ कर्मचारी ही नहीं, बल्कि कंपनी (एंप्लॉयर) भी जमा करती है. PF एक तरह की लंबी अवधि की बचत योजना है, जिससे आप अपनी रिटायरमेंट या भविष्य में आने वाली ज़रूरतों के लिए पैसे इकट्ठा करते हैं. ये पैसा सरकार द्वारा संचालित संस्था EPFO (Employees' Provident Fund Organisation) के पास सुरक्षित रहता है और इसे सरकारी बॉन्ड्स व अन्य सुरक्षित योजनाओं में लगाया जाता है. 

क्या इमरजेंसी में PF का पैसा निकाला जा सकता है?

जी हां, अगर आपके जीवन में कोई इमरजेंसी आ जाए जैसे बीमारी, घर बनाने की ज़रूरत, शादी, पढ़ाई, या अगर आप नौकरी से बाहर हो गए हैं, तो आप अपने PF खाते से पैसा निकाल सकते हैं. EPFO ने कुछ खास परिस्थितियों में PF निकालने की अनुमति दी हुई है. इनका मकसद ये है कि जब आपके पास कोई और रास्ता न हो, तो आपका ही जमा पैसा आपकी मदद कर सके.

इमरजेंसी में कितना पैसा निकाला जा सकता है?

यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने PF खाते में कितने सालों तक पैसा जमा किया है, और आप किस कारण से पैसा निकाल रहे हैं. अगर आप मेडिकल इमरजेंसी में हैं, तो आप जमा राशि का कुछ हिस्सा निकाल सकते हैं.  इसमें कोई फिक्स लिमिट नहीं होती, लेकिन ज़रूरत के हिसाब से निकालने की अनुमति होती है। घर खरीदने या बनवाने के लिए आप अपने PF अकाउंट में जमा रकम का 90% तक निकाल सकते हैं. अगर आप नौकरी से बाहर हो गए हैं और 2 महीने से ज्यादा समय तक बेरोजगार हैं, तो आप PF का पूरा पैसा निकाल सकते हैं.

 PF का पैसा निकालने की आसान प्रक्रिया

अब PF निकालना पहले जैसा मुश्किल नहीं है. अब आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे निकाल सकते हैं. इसके लिए आपको EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

1.सबसे पहले EPFO की वेबसाइट पर जाएं और UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा भरकर लॉगिन करें.
(अगर आपका UAN एक्टिव नहीं है, तो पहले उसे एक्टिवेट करें

2. लॉगिन करने के बाद ऊपर दिख रहे ‘Online Services’ टैब पर क्लिक करें और फिर ‘Claim (Form-31, 19, 10C)’ विकल्प पर क्लिक करें.

3. अब आपकी बैंक डिटेल्स स्क्रीन पर दिखाई देंगी। इन्हें अच्छे से जांच लें और फिर ‘Proceed for Online Claim’ पर क्लिक करें.

4. इसके बाद एक नया फॉर्म खुलेगा, जिसमें पूछा जाएगा कि आप कौन-सा क्लेम करना चाहते हैं। अगर आप इमरजेंसी में पैसा निकालना चाहते हैं तो ‘PF Advance (Form 31)’ चुनें.

5. फिर आपको बताना होगा कि आप पैसा किस कारण से निकालना चाहते हैं (जैसे – बीमारी, घर, पढ़ाई, शादी आदि)। फिर आप जितनी रकम निकालना चाहते हैं, वो भरें.

6. इसके बाद आपको बैंक पासबुक की कॉपी या कैंसिल चेक अपलोड करना होगा.

7. फिर आधार OTP से वेरीफिकेशन करें और सबमिट कर दें.

8. सारी जानकारी सही देने और डॉक्यूमेंट्स क्लियर होने पर आमतौर पर 3 से 7 दिन में पैसा आपके बैंक खाते में आ जाता है.

PF अकाउंट एक बेहद जरूरी बचत का तरीका है, जो हमें भविष्य की आर्थिक सुरक्षा देता है. लेकिन अगर कभी कोई आपातकालीन स्थिति आ जाए, तो EPFO ने ऐसे नियम बनाए हैं जिससे आप अपने PF अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं. बस आपको यह ध्यान रखना है कि पैसे निकालने का कारण सही और ईमानदारी से भरा हुआ हो.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें