Advertisement

ट्रंप के फैसले से बाजार को राहत: सोने के दाम लुढ़के, चांदी की चमक बढ़ी

अब सभी की नजर अमेरिका के मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर के PMI (Purchasing Managers’ Index) डेटा पर टिकी है, साथ ही नए घरों की बिक्री के आंकड़े भी निवेशकों के लिए अहम होंगे

26 May, 2025
( Updated: 26 May, 2025
02:18 PM )
ट्रंप के फैसले से बाजार को राहत: सोने के दाम लुढ़के, चांदी की चमक बढ़ी
Google

Gold Rate: हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय यूनियन (EU) के साथ चल रही व्यापार वार्ता की समय सीमा को 9 जुलाई तक बढ़ा दिया है. इस खबर के बाद वैश्विक बाजारों में अस्थिरता आई है और इसका असर भारत के सोने-चांदी के बाजार पर भी देखने को मिला. सोमवार को वायदा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 जून 2025 के सोने के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.76% गिरकर 95,690 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. वहीं चांदी के 4 जुलाई 2025 के वायदा कॉन्ट्रैक्ट की कीमत करीब 98,048 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

हाजिर बाजार में भी सोने के दाम गिरे, चांदी की चमक बढ़ी

हाजिर बाजार की बात करें तो इंडिया बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 24 कैरेट सोने की कीमत घटकर 95,382 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जो पहले 95,471 रुपये थी। इसी तरह 22 कैरेट सोना भी 87,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जो पहले 87,451 रुपये था. 18 कैरेट सोने की कीमत भी घटकर 71,537 रुपये हो गई, जबकि पहले यह 71,603 रुपये थी.

वहीं, दूसरी ओर चांदी के दाम में तेजी देखने को मिली. चांदी की कीमत 801 रुपये बढ़कर 97,710 रुपये प्रति किलो हो गई, जो पहले 96,909 रुपये थी.

बॉन्ड बाजार की हलचल और सोने की मांग पर असर

एलकेपी सिक्योरिटीज के जतीन त्रिवेदी के अनुसार, बड़े संस्थानों द्वारा बॉन्ड में निवेश बढ़ाने से यह संकेत मिलता है कि निवेशक सुरक्षित परिसंपत्तियों की ओर रुख कर रहे हैं. इससे सोने में निवेश की धारणा को सहारा मिल सकता है. आने वाले दिनों में सोना 95,000 से 96,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में कारोबार कर सकता है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिलाजुला रुख

वैश्विक स्तर पर सोने और चांदी की चाल अलग-अलग रही. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लगभग 3,362 डॉलर प्रति औंस पर हल्की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है, जबकि चांदी की कीमत हल्की बढ़त के साथ 33.61 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है.

निवेशकों की नजर आर्थिक आंकड़ों पर

अब सभी की नजर अमेरिका के मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर के PMI (Purchasing Managers’ Index) डेटा पर टिकी है, साथ ही नए घरों की बिक्री के आंकड़े भी निवेशकों के लिए अहम होंगे. इन आंकड़ों के अनुसार ही आने वाले दिनों में सोने और चांदी की कीमतों में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

Tags

Advertisement
Advertisement
Pahalgam पर भारत को धमकी दे रहे Pannu को सरदार ने ऐसा ललकारा, 7 पुश्तें याद रखेंगी !
Advertisement
Advertisement