भारत ने चीन को पछाड़ा, स्टील उत्पादन वृद्धि में रच दिया इतिहास

भारत की स्टील इंडस्ट्री वित्त वर्ष 2030-31 तक 300 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) क्रूड स्टील की क्षमता हासिल करने के सरकार के लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रही है. यह जानकारी गुरुवार को जारी एक निजी क्षेत्र की रिपोर्ट में दी गई. वर्तमान में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्टील उत्पादक, भारत मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर की मांग और नीति समर्थन के बीच इस परिवर्तन को आगे बढ़ा रहा है. ऐसे में भारत ने चीन को पीछे छोड़ दिया है.

Author
26 Jun 2025
( Updated: 11 Dec 2025
09:02 AM )
भारत ने चीन को पछाड़ा, स्टील उत्पादन वृद्धि में रच दिया इतिहास

वैश्विक स्टील उद्योग में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए भारत ने अब स्टील उत्पादन के मामले में चीन को पीछे छोड़ दिया है. यह पहली बार है जब भारत ने इस क्षेत्र में चीन को कॉम्पटीशन में पछाड़ दिया है. चीन लंबे समय से दुनिया का सबसे बड़ा स्टील उत्पादक देश रहा है. विशेषज्ञों के अनुसार, भारत में बुनियादी ढांचे की मांग, उद्योगों का विस्तार और सरकारी नीतियों के सहयोग से यह तेज वृद्धि संभव हुई है. यह उपलब्धि न केवल देश की आर्थिक मजबूती का संकेत देती है, बल्कि वैश्विक व्यापार में भारत की नई भूमिका को भी दर्शाती है.

चीन का स्टील उत्पादन 2020 से घटा: रिपोर्ट
भारत की स्टील इंडस्ट्री वित्त वर्ष 2030-31 तक 300 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) क्रूड स्टील की क्षमता हासिल करने के सरकार के लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रही है. यह जानकारी गुरुवार को जारी एक निजी क्षेत्र की रिपोर्ट में दी गई. रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में स्टील उत्पादन की वृद्धि दर चीन और वैश्विक औसत दोनों से आगे निकल गई है. 2016 और 2024 के बीच, भारत ने लगभग 5 प्रतिशत की CAGR दर्ज की, जबकि चीन के लिए यह 2.76 प्रतिशत और वैश्विक स्तर पर 1.77 प्रतिशत थी.
रिपोर्ट में कहा गया है कि विशेष रूप से, जबकि चीन का स्टील उत्पादन 2020 से घट रहा है, भारत ने इस अवधि के दौरान 8 प्रतिशत की त्वरित CAGR दर्ज की. यह वृद्धि ग्लोबल स्टील इंडस्ट्री में भारत के बढ़ते महत्व को दिखाता है.
एमपी फाइनेंशियल एडवाइजरी सर्विसेज एलएलपी (MPAFSL) की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त साल 2024-25 तक, भारत ने 205 MTPA की स्थापित क्षमता हासिल कर ली है, इसके बाद प्रमुख स्टील कंपनियों द्वारा 2031 तक 167 MTPA की प्रस्तावित क्षमता विस्तार योजनाएं हैं. हालांकि, इस क्षेत्र को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें

भारत की स्टील की खपत में तेजी से वृद्धि: रिपोर्ट
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि भारत की स्टील की खपत में तेजी से वृद्धि होने की उम्मीद है, क्योंकि भारत इंफ्रास्ट्रक्चर, किफायती आवास और विनिर्माण में निवेश में तेजी ला रहा है. भारत की स्टील की खपत वर्तमान में वैश्विक औसत 219 किलोग्राम की तुलना में प्रति व्यक्ति 93.4 किलोग्राम है.
इस खपत अंतर को पाटने के लिए स्टील बनाने की क्षमता में पर्याप्त वृद्धि की आवश्यकता होगी, जिससे 300 मिलियन टन कच्चे स्टील की क्षमता के लक्ष्य को प्राप्त करने की रणनीतिक आवश्यकता को बल मिलेगा.
रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि चुनौतियां हैं, लेकिन 2030-31 तक 300 MTPA स्टील क्षमता का लक्ष्य बहुआयामी रणनीति के माध्यम से हासिल किया जाएगा, जो पांच महत्वपूर्ण लीवरों पर निर्भर है.
तेजी से बढ़ते औद्योगीकरण और इंफ्रास्ट्रक्चर के नेतृत्व वाली वृद्धि से प्रेरित होकर भारत का इस्पात उत्पादन हाल के वर्षों में बढ़ा है, जिससे देश दुनिया भर में चीन के बाद दूसरे सबसे बड़े स्टील उत्पादक के रूप में स्थापित हुआ है, जो दुनिया के उत्पादन का 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सा है. वर्तमान में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्टील उत्पादक, भारत मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर की मांग और नीति समर्थन के बीच इस परिवर्तन को आगे बढ़ा रहा है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें