VIDEO: सर पर नमाजी टोपी, लंबी दाढ़ी वाले 65 साल के रियाज ने महिला को पीछे से किया 'बैड टच', फिर यूपी पुलिस ने जो किया…
CM Yogi Adityanath की चेतावनी को लगता है 65 साल के रियाज ने हल्के में ले लिया था इसीलिए तो जिला मुजफ्फरनगर की सड़कों पर सरेआम एक लड़की से छेड़छाड़ करने लगा लेकिन अब यही छेड़छाड़ उसे भारी पड़ रही है क्योंकि सीएम योगी की पुलिस ने उसका ऐसा इलाज किया कि देख कर शोहदों की रूह कांप जाएगी.

Follow Us:
गोरक्षनाथ मठ के महंत योगी आदित्यनाथ ने जबसे उत्तर प्रदेश की सत्ता संभाली है तब से एक तरफ जहां बड़े से बड़े तोप माने जाने वाले माफियाओं की अकड़ तोड़ी जा रही है, उनके साम्राज्य को बुल्डोजर से रौंदा जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ रसिक मिजाज शोहदों को भी नहीं बख्शा जा रहा है. लेकिन ऐसा लगता है जैसे इस चेतावनी को 65 साल के बुजुर्ग रियाज ने हल्के में ले लिया था. इसीलिए तो जिला मुजफ्फरनगर की सड़कों पर रियाज सरेआम एक महिला से छेड़छाड़ करने लगा. लेकिन अब यही छेड़छाड़ उसे भारी पड़ रही है. यूपी पुलिस ने उसका ऐसा इलाज किया कि देख कर शोहदों की रूह कांप जाएगी. ज्ञात रहे कि सीएम ने कहा था कि राह चलते बेटी के साथ अगर किसी ने छेड़छाड़ की तो अगले चौराहे पर उस शोहदे का इंतजार यमराज कर रहा होगा.
65 की उम्र में छेड़खानी, फिर जो हुआ...
सिर पर टोपी, लंबी दाढ़ी, शरीर पर कुर्ता पायजामा और उम्र 65 पार; इन शब्दों को देख-सुनकर पहली बार में आपकी जुबान से यही शब्द निकलेगा कि बुजुर्ग. मगर जब जनाब की हकीकत सुनेंगे तो ये इंसान नहीं हैवान नजर आएगा. जिस 65 पार की उम्र में लोग अपने पोते-पोतियों के साथ खेलते हैं, वक्त बिताते हैं, उनमें अपना बचपन ढूंढते हैं. उस उम्र में रियाज को सड़क पर शोहदागीरी करने की सूझी और राह चलती लड़की को बैक साइड पर बैड टच कर दिया. फिर क्या था, लड़की भी निकली शेरनी, बैड टच करने वाले ठरकी चाचा को दौड़ा कर वहीं सड़क पर दबोच लिया और खूब कुटाई की.
सीसीटीवी में कैद हो गई रियाज की हरकत
मुजफ्फरनगर के थाना खालापार इलाके में हुई ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. इसके बाद एक्शन में आते हुए मुजफ्फरनगर पुलिस ने खुद ही मामले का संज्ञान लिया और सबसे पहले रियाज को खोजा और फिर जिस हाथ से लड़की को बैड टच किया था, पुलिस ने उसका वही हाथ तोड़ कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.
यह भी पढ़ें
आदतन लड़की को छेड़ता रहा है रियाज
इस ठरकी रियाज का यूपी पुलिस ने जो इलाज किया है उसकी सोशल मीडिया पर भी उसकी खूब चर्चा हो रही है. 65 की उम्र में ठरकीपना दिखा रहे रियाज को पुलिस ने जो सबक सिखाया उसकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. वहीं आपको बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब रियाज ने किसी लड़की के साथ छेड़छाड़ की हो. उसकी आदत में शुमार है छेड़खानी करना और ये बात खुद उसने पुलिस पूछताछ में स्वीकार भी की. लेकिन अभी तक किसी ने उसकी शिकायत नहीं की, जिससे उसका हौसला बढ़ता ही गया लेकिन इस बार छेड़खानी करना उसे भारी गया क्योंकि इस बार खुद महिला ने उसे सड़क पर ही दबोच कर थप्पड़ों की बारिश कर दी. वहीं पुलिस ने भी करीब 50 सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर उसे पहले दबोचा.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें