Gold Price: सोने की कीमत में बड़ी गिरावट, जानिए अब किस शहर में कितने में मिल रहा है 10 ग्राम गोल्ड?
Gold Price: त्योहारी सीज़न में भारत में सोने-चांदी की खरीदारी एक परंपरा है. चाहे गहने खरीदने हों या इन्वेस्टमेंट करना हो, कीमतों की सही जानकारी होना ज़रूरी है. अभी अगर आप सोना या चांदी खरीदने का सोच रहे हैं, तो ये गिरावट वाला वक्त अच्छा मौका हो सकता है.
Follow Us:
Today Gold Price: शनिवार, 4 अक्टूबर को सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली है. हाल ही में दशहरे और नवरात्र जैसे त्योहारों के चलते सोने की कीमतें तेजी से बढ़ रही थीं और रोज़ नया रिकॉर्ड बना रही थीं. लेकिन अब हालात बदल गए हैं. दिल्ली में 24 कैरेट सोना 118,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है, जो पिछले कुछ दिनों की तुलना में काफी कम है. इससे पहले सोने की कीमतें लगातार चढ़ती रहीं क्योंकि त्योहारों की डिमांड ज्यादा थी, घरेलू शेयर बाजार में अनिश्चितता बनी हुई थी, और अमेरिका की अर्थव्यवस्था से जुड़ी कुछ बातें भी असर डाल रही थीं. जैसे अमेरिका का शटडाउन, कमजोर डॉलर और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें. लेकिन अब जब डॉलर दोबारा मजबूत हुआ है और कुछ निवेशक मुनाफा कमा कर बाहर निकल रहे हैं (जिसे 'प्रॉफिट बुकिंग' कहा जाता है), तो सोने की कीमतों में गिरावट शुरू हो गई है.
देश के अलग-अलग शहरों में सोने का क्या रेट चल रहा है?
दिल्ली:
यहां 24 कैरेट सोने की कीमत 118,670 रुपये, और 22 कैरेट का रेट 108,790 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
मुंबई, चेन्नई और कोलकाता:
इन तीनों बड़े शहरों में 22 कैरेट सोना 108,640 रुपये, और 24 कैरेट सोना 118,520 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़:
इन शहरों में भी दिल्ली जैसा ही रेट चल रहा है – 24 कैरेट 118,670 रुपये, और 22 कैरेट 108,790 रुपये प्रति 10 ग्राम.
भोपाल और अहमदाबाद:
यहां 22 कैरेट सोना 108,640 रुपये, और 24 कैरेट सोना 118,570 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
हैदराबाद:
हैदराबाद में भी 22 कैरेट 108,640 रुपये, और 24 कैरेट 118,520 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
चांदी के दामों में भी आई गिरावट
सिर्फ सोना ही नहीं, बल्कि चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है. 4 अक्टूबर को चांदी 100 रुपये सस्ती होकर 1,51,900 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. जबकि 3 अक्टूबर को ये 500 रुपये गिरकर 1,50,000 रुपये प्रति किलो तक आ गई थी. हालांकि सितंबर महीने में चांदी ने शानदार रिटर्न दिया है. बीते महीने चांदी की कीमतों में लगभग 19.4% की बढ़ोतरी हुई, जबकि इसी दौरान सोने का रिटर्न 13% रहा. चांदी सिर्फ एक निवेश का ज़रिया नहीं है, बल्कि इसका इस्तेमाल इंडस्ट्रियल कामों में भी बहुत ज्यादा होता है. माना जाता है कि चांदी की कुल खपत में से 60-70% हिस्सा इंडस्ट्रीज द्वारा इस्तेमाल किया जाता है.
क्यों जरूरी है ये जानकारी?
त्योहारी सीज़न में भारत में सोने-चांदी की खरीदारी एक परंपरा है. चाहे गहने खरीदने हों या इन्वेस्टमेंट करना हो, कीमतों की सही जानकारी होना ज़रूरी है. अभी अगर आप सोना या चांदी खरीदने का सोच रहे हैं, तो ये गिरावट वाला वक्त अच्छा मौका हो सकता है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement