टेस्ला CEO एलन मस्क को मिला 1 ट्रिलियन डॉलर का सैलरी पैकेज, कई देशों की GDP से भी ज्यादा
6 नवंबर को टेक्सास के ऑस्टिन शहर में टेस्ला की सालाना बैठक के दौरान शेयरधारकों ने 1 ट्रिलियन डॉलर (करीब 8,36,00,00 करोड़ रुपये) का सैलरी पैकेज मंजूर किया. यह फैसला भारी बहुमत से लिया गया और इसे किसी भी कॉर्पोरेट लीडर को दी गई अब तक की सबसे बड़ी रकम बताया जा रहा है.
Follow Us:
Elon Musk: टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) को दुनिया के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी सैलरी मिली है. गुरुवार, 6 नवंबर को टेक्सास के ऑस्टिन शहर में टेस्ला की सालाना बैठक के दौरान शेयरधारकों ने 1 ट्रिलियन डॉलर (करीब 8,36,00,00 करोड़ रुपये) का सैलरी पैकेज मंजूर किया. यह फैसला भारी बहुमत से लिया गया और इसे किसी भी कॉर्पोरेट लीडर को दी गई अब तक की सबसे बड़ी रकम बताया जा रहा है.
कई देशों की GDP से भी ज्यादा है मस्क की सैलरी
एलन मस्क की यह सैलरी इतनी ज्यादा है कि यह रकम कई यूरोपीय देशों की पूरी अर्थव्यवस्था (GDP) से भी अधिक है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के अनुसार, दुनिया में जिन देशों की GDP लगभग 1 ट्रिलियन डॉलर के आसपास है, उनमें नीदरलैंड्स ($1.27 ट्रिलियन), पोलैंड ($980 बिलियन), स्विट्ज़रलैंड ($947 बिलियन), बेल्जियम ($685 बिलियन), स्वीडन ($620 बिलियन), आयरलैंड ($599 बिलियन), ऑस्ट्रिया ($534 बिलियन), नॉर्वे ($504 बिलियन) और डेनमार्क ($450 बिलियन) जैसे देश शामिल हैं. यानि मस्क की सैलरी इन देशों की पूरी सालाना कमाई से भी ज्यादा है.
पहले भी हुआ था विवाद
मस्क के वेतन को लेकर विवाद नया नहीं है. 2018 में भी टेस्ला ने उन्हें एक 55.8 बिलियन डॉलर (करीब 4,66,000 करोड़ रुपये) का पैकेज दिया था, लेकिन डेलावेयर की अदालत ने शेयरधारकों के मुकदमों के कारण उस पर रोक लगा दी थी.
बाद में, कंपनी के चेयरपर्सन रॉबिन डेनहोल्म और टेस्ला बोर्ड ने फिर से इस मुद्दे पर विचार किया और अगस्त में लगभग 29 बिलियन डॉलर (करीब 2,42,000 करोड़ रुपये) का एक “अंतरिम” पैकेज मंजूर किया. सितंबर में, उन्होंने इससे भी बड़ा पैकेज लाने का प्रस्ताव रखा, जो अब जाकर पास हो गया.
आलोचकों ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें
हालांकि यह फैसला सभी को पसंद नहीं आया. सक्रिय संगठन ‘टेस्ला टेकडाउन’ ने इस फैसले की कड़ी आलोचना की. उनका कहना है कि टेस्ला की गाड़ियों की बिक्री घट रही है, सुरक्षा से जुड़े खतरे बढ़ रहे हैं, और मस्क की राजनीतिक बयानबाज़ी कंपनी की छवि को नुकसान पहुंचा रही है. उन्होंने कहा - “एलन मस्क को नाकामी के बदले एक ट्रिलियन डॉलर दे दिए गए हैं. यह नेतृत्व नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे महंगी सहभागिता ट्रॉफी है.”
इस फैसले के बाद एलन मस्क एक बार फिर चर्चा में हैं. कुछ लोग उन्हें दुनिया का सबसे दूरदर्शी उद्यमी मानते हैं, जबकि कुछ उन्हें लापरवाह और विवादित नेता कहते हैं. जो भी हो, एक बात तय है - इतिहास में किसी कंपनी ने अपने नेता को इतनी बड़ी सैलरी पहले कभी नहीं दी थी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें