Advertisement

25% टैरिफ का झटका! शेयर बाजार क्रैश, RIL और L&T समेत कई दिग्गज शेयर टूटे

मौजूदा हालात में विशेषज्ञों का मानना है कि निवेशकों को जल्दबाज़ी में फैसले नहीं लेने चाहिए. बाजार में गिरावट का दौर कुछ दिन जारी रह सकता है, इसलिए सतर्क रहना जरूरी है. जिन सेक्टर्स पर सीधा असर पड़ा है, वहां निवेश फिलहाल टालना ही बेहतर रहेगा. बाजार में स्थिरता आने के बाद ही नई खरीदारी पर विचार किया जाना चाहिए.

Image Credit: Trump

बुधवार शाम को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा फैसला लेते हुए भारत से आने वाले कुछ सामानों पर 25% टैरिफ (आयात शुल्क) लगाने की घोषणा की. इस खबर ने सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका के शेयर बाजारों को भी हिला दिया.डोनाल्ड ट्रंप के एक कड़े फैसले का असर आज सीधे भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिला. इस फैसले के कारण आज भारतीय बाजार ने बेहद कमजोर शुरुआत की. Nifty 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ खुला, जबकि Sensex 750 अंक तक टूट गया. इससे निवेशकों में डर और बेचैनी का माहौल बन गया.

बैंकिंग, आईटी और FMCG सेक्टर में भारी गिरावट

शुरुआती एक घंटे के कारोबार में Nifty Bank करीब 300 अंक, Nifty IT लगभग 215 अंक और FMCG इंडेक्स 300 अंकों से अधिक टूट गए. ये सेक्टर पहले से ही दबाव में थे, और ट्रंप के टैरिफ के कारण इन पर और असर देखने को मिला. कई कंपनियों के शेयरों में दो फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई. इनमें Tata Motors, Reliance Industries (RIL), Mahindra & Mahindra (M&M) और Bharti Airtel जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

शुरुआती आंकड़ों में सेंसेक्स-निफ्टी की हालत

सुबह 9:20 बजे तक BSE Sensex 500 अंकों की गिरावट के साथ 81,006.65 पर कारोबार कर रहा था, जबकि Nifty 160 अंक गिरकर 24,688 के स्तर पर पहुंच चुका था। BSE की टॉप 30 कंपनियों में से 26 शेयर गिरावट में थे, जो दर्शाता है कि बाजार में दबाव कितना ज्यादा था. हालांकि, इस गिरावट के बीच कुछ कंपनियों के शेयरों में तेजी भी दिखी. सबसे ज्यादा उछाल Zomato के शेयर में देखा गया, जिसने गिरते बाजार में निवेशकों को थोड़ी राहत दी.

स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में भी जबरदस्त टूट

गिरावट का असर सिर्फ बड़ी कंपनियों पर ही नहीं, बल्कि छोटे और मझोले शेयरों पर भी पड़ा. BSE Smallcap इंडेक्स में शुरुआती कारोबार के दौरान 400 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई, जबकि Nifty Smallcap में करीब 600 अंकों की गिरावट देखी गई. BSE Midcap भी 300 अंकों से ज्यादा टूटा, जो ये दिखाता है कि इस बार की गिरावट व्यापक है और हर स्तर के निवेशकों पर असर डाल रही है.

इस दौरान कुछ कंपनियों के शेयरों में खासतौर पर नुकसान देखा गया. Phase 3 Ltd के शेयर 10% तक गिर गए, जो दिन की सबसे बड़ी गिरावटों में एक थी. Premier Energies Ltd के शेयर मिडकैप कैटेगरी में 3.5% टूटे, जो यह दर्शाता है कि ट्रंप के फैसले का प्रभाव ऊर्जा और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर तक पहुंच चुका है.

 जल्दबाज़ी न करें, सतर्क रहें

मौजूदा हालात में विशेषज्ञों का मानना है कि निवेशकों को जल्दबाज़ी में फैसले नहीं लेने चाहिए. बाजार में गिरावट का दौर कुछ दिन जारी रह सकता है, इसलिए सतर्क रहना जरूरी है. जिन सेक्टर्स पर सीधा असर पड़ा है, वहां निवेश फिलहाल टालना ही बेहतर रहेगा. बाजार में स्थिरता आने के बाद ही नई खरीदारी पर विचार किया जाना चाहिए.

Advertisement

Advertisement