Cibil Score For Bank Loan: बिना सिबिल स्कोर के भी मिल सकेगा लोन, बैंक करेंगे वित्तीय जांच
Cibil Score For Bank Loan: सरकार और RBI के इन फैसलों से यह साफ हो गया है कि पहली बार लोन लेने वालों के लिए दरवाजे खुले हैं. अब बिना CIBIL स्कोर के भी आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Follow Us:
Cibil Score For Bank Loan: अगर आप पहली बार बैंक से लोन लेने जा रहे हैं और आपका CIBIL स्कोर नहीं है या बहुत कम है, तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है. अब सरकार ने साफ कर दिया है कि ऐसे लोगों के लिए कोई न्यूनतम CIBIL स्कोर जरूरी नहीं है. यानी अब बैंक सिर्फ इस वजह से आपका लोन रिजेक्ट नहीं कर सकते कि आपका कोई क्रेडिट इतिहास नहीं है.
RBI की नई गाइडलाइन से राहत
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 6 जनवरी 2025 को जो नई गाइडलाइन जारी की है, उसमें यह साफ कहा गया है कि पहली बार लोन के लिए आवेदन करने वालों की फाइल सिर्फ इसलिए खारिज नहीं की जा सकती क्योंकि उनके पास क्रेडिट स्कोर या इतिहास नहीं है. यह फैसला देश के उन लाखों लोगों के लिए बड़ी राहत है जो पहली बार लोन लेने की सोच रहे हैं, लेकिन उनका CIBIL स्कोर नहीं बना है.
सरकार ने दी साफ जानकारी
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने संसद में बताया कि RBI ने किसी भी व्यक्ति के लिए न्यूनतम CIBIL स्कोर की कोई बाध्यता नहीं रखी है, खासकर उन लोगों के लिए जो पहली बार लोन लेना चाहते हैं. इससे यह साफ हो गया है कि अगर आपने पहले कभी कोई लोन या क्रेडिट कार्ड नहीं लिया है, तो भी बैंक आपकी लोन एप्लीकेशन पर विचार करने के लिए बाध्य हैं.
CIBIL रिपोर्ट के लिए नहीं देना होगा ज्यादा पैसा
बहुत से लोग शिकायत करते हैं कि CIBIL रिपोर्ट निकलवाने के लिए उनसे बहुत ज्यादा पैसे मांगे जाते हैं. इस पर भी सरकार ने सफाई दी है. अब कोई भी क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनी (CIC) ₹100 से ज्यादा शुल्क नहीं ले सकती. इसके अलावा, हर व्यक्ति को साल में एक बार अपनी क्रेडिट रिपोर्ट फ्री में (इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में) देने का नियम भी RBI ने बनाया है, जो 1 सितंबर 2016 से लागू है. यानी आप एक बार मुफ्त में अपनी रिपोर्ट देख सकते हैं.
क्या होता है CIBIL स्कोर?
CIBIL स्कोर एक तीन अंकों की संख्या होती है, जो 300 से 900 के बीच होती है. यह स्कोर आपकी क्रेडिट हैबिट यानी उधार लेने और चुकाने की आदत को दर्शाता है. स्कोर जितना ज्यादा होता है, बैंक को लोन देने में उतना ही भरोसा होता है. CIBIL स्कोर आपके पुराने लोन, क्रेडिट कार्ड पेमेंट और बैंक के साथ व्यवहार के आधार पर बनता है. इस जानकारी को क्रेडिट रिपोर्ट कहा जाता है.
लोन मिलेगा, लेकिन बैंक करेंगे जरूरी जांच
सरकार ने यह भी बताया कि भले ही पहली बार लोन लेने वाले के लिए CIBIL स्कोर जरूरी नहीं है, लेकिन बैंक अपनी ड्यू डिलिजेंस यानी जरूरी जांच जरूर करेंगे. इसका मतलब यह है कि बैंक आपके वित्तीय रिकॉर्ड, पिछले किसी लोन की स्थिति, भुगतान में देरी, लोन का सेटलमेंट या कोई अन्य जानकारी को ध्यान से देखेंगे. ताकि यह तय किया जा सके कि आप लोन चुकाने में सक्षम हैं या नहीं.
अब पहली बार लोन लेने वालों का रास्ता आसान
यह भी पढ़ें
सरकार और RBI के इन फैसलों से यह साफ हो गया है कि पहली बार लोन लेने वालों के लिए दरवाजे खुले हैं. अब बिना CIBIL स्कोर के भी आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. हां, बैंक अपनी जांच जरूर करेंगे, लेकिन केवल स्कोर न होने की वजह से अब लोन रिजेक्ट नहीं किया जाएगा. साथ ही, CIBIL रिपोर्ट के लिए अब ज्यादा पैसे भी नहीं देने होंगे.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें